लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज यानी कि 9 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर श्रीलंका ने वनडे सीरीज में मिली 2-0 से हार का बदला ले लिया है।
एक तरफ पाकिस्तान की कोशिश जहां आखिरी मैच में जीत हासिल करने की होगी तो वहीं श्रीलंका कोशिश करेगा कि वो क्लीन स्विप के साथ इस सीरीज को समाप्त करे। पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस टी-20 सीरीज में शानदार नहीं रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः
पाकिस्तानः बाबर आज़म, फखर ज़मान, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी।
श्रीलंकाः दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, शहन जयसूर्या, दासुन शनाका (सी), मिनोद भानुका (wk), इसुरु उदाना, वनिंदु हसनगंगा, लखन संदकन, कसुन राजिथा, नुवान प्रदीप।
PAK vs SL: यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
Highlights
बाबर आज़म, फखर ज़मान, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों से काफी जयादा उम्मीदें होंगी। इसलिए दोनों ही टीमों में बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच होने वाला ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीम को जीत की तलाश होगी। श्रीलंका के हौसले जहां बुलंद हैं वहीं पाक को जीत की दरकार है।
इस तीसरे और आखिरी मुकाबले में भी श्रीलंका के फैंस को उम्मीद होगी कि एक बार फिर अविष्का और दनुष्का की जोड़ी धमाल करे। वहीं, पाकिस्तानी गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने की कोशिश करेंगे।
इस मुकाबले में श्रीलंका के स्टार गेंदबाज नुवान प्रदीप धमाल मचा सकते हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में आज भी उनसे ऐसी ही गेंदबाजी की उम्मीद होगी।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान से काफी उम्मीदें होगी। अगर पाक को ये मुकाबला जीतना है तो फखर का चलना काफी जरूर है।
इस आखिरी मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वही, श्रीलंका किसी भी सूरत में अपनी लय को नहीं छोड़ना चाहेगी।
इस सीरीज के दोनों शुरुआती मुकाबलो में श्रीलंका ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में आज उसकी नजर पाकिस्तान को हराकर उसके घर में क्लीन स्विप करने पर होगी।