पाकिस्तान- श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी कि 1 अक्टूबर को कराची में खेला जा रहा है। इस मैच मैं श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। अगर श्रीलंका ये मैच जीतती है तो फिर सीरीज 1-1 की बराबरी पर आएगी, लेकिन अगर श्रीलंका इस मुकाबले में भी हारती है तो फिर पाक ये सीरीज जीत जाएगा।

दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के बाबर आजम और फखर जमान ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। बाबर ने जहां दमदार शतक जड़ा था तो वहीं फखर ने अर्धशतक लगाया। श्रीलंका को अपनी बल्लेबाजी की धार को और मजबूत करने की जरूरत है। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

पाकिस्तानः फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद , आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, मोहम्मद हुसैन।

श्रीलंकाः अविष्का फर्नांडो, सदेरा समराविक्रमा , लाहिरु थिरिमाने , ओशादा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, लाहिरु कुमारा, नुवान प्रदीप, लखन संदकन।

Pakistan vs Sri Lanka 3rd ODI Live Cricket Score Online: यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर

Live Blog

Highlights

    15:10 (IST)02 Oct 2019
    पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

    फखर ज़मान, आबिद अली, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, सरफ़राज़ अहमद (w / c), मोहम्मद नवाज़, वहाब रियाज़, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी

    14:43 (IST)02 Oct 2019
    बाबर आजम पर होगी नजर

    पिछले मुकाबले में जीत के हीरो रहे बाबर आजम से पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद होगी कि वो इस मुकाबले में भी शतक जड़े। वहीं, श्रीलंकाई गेंदबाज जल्द से जल्द उनका विकेट झटकना चाहेंगे। 

    14:36 (IST)02 Oct 2019
    हो सकते हैं बड़े बदलाव

    इस मुकाबले में श्रीलंका टीम का जीतना काफी जरूरी है। ऐसे में दोनों ही टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। श्रीलंका को अपनी बल्लेबाजी की धार और मजबूत करने की जरूरत है।