पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच शेख जायद स्टेडियम (आबूधाबी) में तीसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही पांच एकदिवसीय सीरीज को पाकिस्तान ने 3-0 से कब्जा लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज के रूप में उपुल थरंग ने 80 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 61 रन का शानदार पारी खेली लेकिन श्रीलंका के लिए दुर्भाग्य की बात ये रही कि दूसरे वनडे की तरह इस मैच में भी उपुल थरंगा के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। हालांकि थिसारा परेरा (38) और लाहिरू थिरिमाने (28) ने साहसिक पारी जरूर खेली, जिसके चलते श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 208 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने 34 रन देकर सबसे अधिक 5 विकेट झटके। उनके अलावा शादाब खान (2), जबकि जुनैद खान-मोहम्मद हफीज ने 1-1 शिकार किए।

वहीं बात अगर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की करें तो अपना डेब्यू मैच खेल रहे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के बेटे इमाम-उल-हक ने पारी की शुरुआत करते हुए 125 गेंदों में 2 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 100 रन की शानदार पारी खेली। वहीं फखर जमां (29), बाबर आजम (30) और मोहम्मद हफीज ने 34 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके और पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर ही 42.3 ओवर में जीत हासिल कर ली।

[matchcode-to-post id=”pksl10182017184513″]

पाकिस्तान ने मैच 7 विकेट से जीत लिया है। इमाम-उल-हक ने अपने डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेली।

पाकिस्तान ने 16 ओवर में बगैर किसी विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। इमाम-उल-हक 59 गेंदों में 40, जबकि फखर जमां 37 गेंदों में 28 रन बना चुके हैं। श्रीलंकाई गेंदबाजों की विकेट निकालने की सख्त दरकार

-पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक और फखर जमां मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

-श्रीलंका को पाकिस्ता ने 48.2 ओवर में महज 208 रन पर समेट दिया है। ये मैच भी पाकिस्तान के पक्ष में जा सकता है। श्रीलंकाई बल्लेबाज इस सीरीज में फिर से विफल नजर आए हैं।

श्रीलंका ने 35.4 ओवर में अपना छठा विकेट गंवा दिया है। पाकिस्तान मैच में पूरी तरह से हावी दिख रहा है। वहीं उपुल थरंगा की मेहनत पर पानी फिर चुका है। थिसारा परेरा मैदान पर।

-श्रीलंका ने 32 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं। थिरिमाने 13, जबकि कपूगेदरा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। उपुल थरंगा 61 रन बनाकर शादाब खान का शिकार बने।

-श्रीलंका ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। दिनेश चांडीमल 49 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वहीं उपुल थरंगा इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम ने मैच में फिलहाल पकड़ बना रखी है।

श्रीलंका ने 20.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं उपुल थरंगा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं दिनेश चांडीमल उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। दोनों के बीच 57 गेंदों में 28 रन की साझेदारी हो चुकी है।

-श्रीलंका को पहला झटका लग चुका है। निरोशन डिकवेला को 18 रन पर हसन अली ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। वहीं उपुल थरंगा 38 रन बनाकर खेल रहे हैं।

-श्रीलंका की ओर से उपुल थरंगा 28 गेंदों मे 31 रन बना चुके हैं। वहीं निरोशन डिकवेला 18 गेंदों में 9 रन बना चुके हैं। श्रीलंका ने 7.4 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 4 रन बनाए लिए हैं।

-श्रीलंका की ओर से पहले बल्लेबाजी के लिए उपुल थरंगा और निरोशन डिकवेला मैदान पर आए हैं। पहले तीन ओवर तक श्रीलंका संभलकर बल्लेबाजी करता हुआ। टीम ने इस दौरान बगैर विकेट गंवाए 10 रन बना लिए हैं।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी होगा। वहीं पाकिस्तान पहले से ही सीरीज में हावी नजर आ रहा है। पाकिस्तान को बाकी बचे तीन मैचों में से 1 को जीतने की जरूरत है।