पाकिस्तान के दौरे पर गई श्रीलंका की टीम का दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 11 दिसंबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पाकिस्तान की टीम एक दशक से ज्यादा समय के बाद अपनी जमीन पर टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रही है। ऐसे में वो इसे यादगार बनाने की कोशिश करेगी।
दुनिया की लगभग हर टीम ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना किया लेकिन श्रीलंका ने पाक पर भरोसा जताया है। ऐसे में वो इस टेस्ट मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करना चाहेगी। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें इस मुकाबले में किस रणनीति के साथ उतरती हैं।
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवनः इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली (C), बाबर आजम, फवाद आलम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (WK), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, इमरान खान।
श्रीलंका प्लेइंग इलेवनः दिमुथ करुणारत्ने (C), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (WK), दिलरुवान परेरा, लाहिरु कुमारा, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलेंसिया।