लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आज यानी कि 5 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबना पाकिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। ऐसे में आज दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज में जीत के साथ आगाज करें।

पाकिस्तान की बात करें तो टी-20 में ये टीम आईसीसी रैकिंग में नंबर वन है। वो अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी क्योंकि 2020 में टी-20 विश्वकप का मुकाबला भी खेला जाना है। इसकी तैयारियों के लिहाज से भी ये मैच काफी अहम और रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

Pakistan vs Sri Lanka 1st T20 Live Cricket Score Online, Pak vs SL LIVE Score

पाकिस्तानः अहमद शहजाद, बाबर आजम, उमर अकमल, आसिफ अली, सरफराज अहमद (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद हसनैन।

श्रीलंकाः अविश्का फर्नांडो, दनुष्का गुणाथिलाका, शेहान जयसूर्या, भानुका राजपक्ष, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), इसुरु उदाना, लखन संदकन, वानिन्दु हसरंगा, कसुन राजिथा, नुवान प्रदीप।

Live Blog

18:36 (IST)05 Oct 2019
पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दनुष्का गुणाथिलाका और अविष्का फर्नांडो श्रीलंका को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे। 

18:24 (IST)05 Oct 2019
इमाम की जगह फहीम

आलराउंडर फहीम अशरफ ने भी टीम में वापसी की है। उन्हें विश्व कप के बाद पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया था। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक हाथ में चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

17:43 (IST)05 Oct 2019
शहजाद की भी वापसी

सलामी बल्लेबाज शहजाद ने भी जून 2018 से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। वह पिछली बार स्कॉटलैंड के खिलाफ एडिनबर्ग में टी-20 मैच खेले थे।

17:24 (IST)05 Oct 2019
तीन साल बाद अकमल को मौका

श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। उमर अकमल को तीन साल बाद टी-20 टीम में शामिल किया गया।

16:57 (IST)05 Oct 2019
दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी

पाक कप्तान सरफराज अहमद वनडे सीरीज जीतने के बाद टी-20 का आगाज भी जीत के साथ करना चाहेंगे। वहीं श्रीलंका की कोशिश इस सीरीज को जीत वने की हार को भुलाने की होगी।

16:20 (IST)05 Oct 2019
बाबर पर नजर

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम अहम बल्लेबाज होंगे। बाबर आजम को टीम के लिए उपयोगी पारी खेलनी होगी। फखर जमान पर भी फैंस की निगाहें जमी रहेगी।

14:23 (IST)05 Oct 2019
श्रीलंका की बल्लेबाजी कमजोर

पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी कमजोर है देखना होगा कि आज के इस मैच में श्रीलंका अपनी बल्लेबाजी की मजबूती को बढ़ाने के लिए किस तरह का बदलाव करती है।

13:51 (IST)05 Oct 2019
फखर जमान पर होगी निंगाहें

इस मुकाबले में पाक के सलामी बल्लेबाज फखर जमान पर सभी की नजर होगी। इस मुकाबले में वो आतिशी बल्लेबाजी कर सकते हैं। देखना होगा कि आखिर श्रीलंका  उनके खिलाफ क्या रणनीति बनाता है।

13:16 (IST)05 Oct 2019
वनडे सीरीज पर पाक ने जमाया था कब्जा

इस सीरीज से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। अब दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो टी-20 के इस पहले मैच में कब्जा जमाए।

12:23 (IST)05 Oct 2019
आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन है पाक

टी-20 मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन है। वो अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।