Pakistan vs Sri Lanka 1st T20: दनुष्का गुणाथिलाका का दमदार अर्धशतक, श्रीलंका ने बनाए 165 रन
वनडे सीरीज पर कब्जा जमा चुकी पाकिस्तान की कोशिश इस सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ करने की होगी।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को टी20 श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की।

Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दनुष्का गुणाथिलाका और अविष्का फर्नांडो श्रीलंका को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे। दनुष्का गुणाथिलाका ने महज 38 गेंदों में 57 रन की दमदार पारी खेली। गुणाथिलाका ने शादाब खान ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। अविष्का और भानुका के बीच दूसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 36 रन की साझादारी को मोहम्मद आमिर ने तोड़ा। आमिर ने अविष्का को 33 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद श्रीलंकाई पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी।
वनडे सीरीज पर कब्जा जमा चुकी पाकिस्तान की कोशिश इस सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ करने की होगी।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को टी20 श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की। टी20 श्रृंखला पांच अक्टूबर से लाहौर में खेली जाएगी। उमर ने पाकिस्तान की ओर से पिछला टी20 नवंबर 2016 में खेला था लेकिन पिछली चयन समिति ने विश्व कप से पूर्व इस साल मार्च में उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया था।
Highlights
श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 165 रन ही बना सकी। पाकिस्तान को इस मैच को जीतने के लिए 166 रन बनाने होंगे।
श्रीलंका की टीम अंतिम के ओवरों में पूरी तरह से लड़खड़ा गई। 9 ओवर में 84 रन बनाने वाली श्रीलंका की टीम 18 ओवर में 150 रन ही बना सकी।
अविष्का और भानुका के बीच दूसरे विकेट के लिए 29 गेंद में 36 रन की साझादारी को मोहम्मद आमिर ने तोड़ा। आमिर ने अविष्का को 33 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
दनुष्का गुणाथिलाका ने महज 38 गेंदों में 57 रन की दमदार पारी खेली। गुणाथिलाका ने शादाब खान ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। शादाब खान से पाकिस्तान को और विकेट की उम्मीदें होंगी।
दनुष्का गुणाथिलाका ने अपना अर्धशतक पूरा किया। श्रीलंका ने 9 ओवर खत्म होने तक 80 का आकड़ा पार कर लिया है।
पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। दनुष्का गुणाथिलाका और अविष्का फर्नांडो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे है। साल 2019 में टी-20 में यह श्रीलंका की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
श्रीलंका ने तीन ओवर में 27 रन बना लिए हैं। श्रीलंकाई बल्लेबाज तेज गति से रन बना रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की कोशिश विकेट झटकने की हो रही है।
अविश्का फर्नांडो, दनुष्का गुणाथिलाका, शेहान जयसूर्या, भानुका राजपक्ष, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), इसुरु उदाना, लखन संदकन, वानिन्दु हसरंगा, कसुन राजिथा, नुवान प्रदीप।
अहमद शहजाद, बाबर आजम, उमर अकमल, आसिफ अली, सरफराज अहमद (कप्तान), इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद हसनैन।
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दनुष्का गुणाथिलाका और अविष्का फर्नांडो श्रीलंका को मजबूत शुरुआत देना चाहेंगे।शश्री