Pakistan (PAK) vs Sri Lanka (SL) 1st ODI Match Live Streaming: पाकिस्तान की टीम 2-1 से साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज जीतने के बाद अब अपने घर पर श्रीलंका की मेजबानी के लिए तैयार है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। पाकिस्तान की टीम अपने नए वनडे कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में उतरेगी। इस टीम में बाबर आजम भी नजर आएंगे।

शाहीन से पहले मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का वनडे में बुरा हाल देखने को मिला था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र सीरीज जीत से पहले टीम को वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं खुद की मेजबानी में आयोजित हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान की टीम नहीं पहुंच पाई थी। इसलिए अब नजरें होंगी अफरीदी की कप्तानी पर।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे का लाइव टेलीकास्ट भारत में कब, कहां और कैसे देखें?

  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच का भारत में लाइव प्रसारण कहां देखें?
  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच भारत में स्पोर्ट्स टीवी के यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
  • भारत में टीवी पर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच का सीधा प्रसारण कहां देखें?
  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच का भारत में लाइव प्रसारण नहीं होगा।
  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहला वनडे मैच कब और कहां होगा?
  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहला वनडे मैच 11 नवंबर, 2025 को रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच का टॉस कब होगा?
  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा।

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम का स्क्वाड

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा, चरित असालंका (कप्तान), जनिथ लियानगे, कमिंदु मेंडिस, दुश्मंथा चमीरा, वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्षना, असिता फर्नांडो, एशान मलिंगा, प्रमोद मदुशन, लहिरु उदारा, पवन रत्नानायके, कामिल मिश्रा, जेफ्रे वैंडरसे।

पाकिस्तान: फखर जमां, सइम अय्यूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आघा, हुसैन तलात, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी (कपतान), हारिस रऊफ, अबरार अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह खान।