PAK vs SA: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान काफी खराब रहा। आलम ये था कि ये बल्लेबाज इन तीनों मैचों में अपना खाता तक नहीं खोल पाया। प्रोटियाज के खिलाफ पहले दो मैचों में डक पर आउट होने वाले शफीक तीसरे मैच में भी शून्य पर आउट हुए और उन्होंने इस वनडे सीरीज में डक पर आउट होने की हैट्रिक लगा दी।
शफीक साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में लगातार डक पर आउट होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने तीन अन्य बल्लेबाजों की बराबरी भी कर ली जिसमें से एक क्रिस गेल भी हैं।
7वीं बार 2024 में डक पर आउट हुए शफीक
अबदुल्ला शफीक वनडे सीरीज में लगातार तीनों मैचों में डक परआउट हुए और इसके साथ ही साल 2024 में वो 7वीं बार किसी मैच में शून्य पर आउट हुए। इसके बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डियोन इब्राहिम, क्रिस गेल और उपुल थरंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए। शफीक की तरह ये तीनों बल्लेबाज भी एक कैलेंडर वर्ष में 7-7 बार डक पर आउट हो चुके हैं। इस लिस्ट में हर्षल गिब्स और दिलशान पहले नंबर पर हैं जो एक साल में 8-8 बार डक पर आउट हो चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज
8 – हर्शल गिब्स (2002)
8 – तिलकरत्ने दिलशान (2012)
7 – डायोन इब्राहिम (2001)
7 – क्रिस गेल (2008)
7 – उपुल थरंगा (2006)
7 – अब्दुल्ला शफीक (2024)
शफीक का वनडे सीरीज में प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शफीक अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पहले वनडे मैच में वो 4 गेंदों का सामना करते हुए शून्य पर आउट हुए तो वहीं दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया और फिर डक पर आउट हुए। तीसरे मैच में वो पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए और गोल्डन डक लगा दिया।
इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और भारत की जीत में स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई।