पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर सभी हंसने लगे। दरअसल, मैदान में एक बिल्ली पहुंच गई थी। उसे भगाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली दौड़ने लगे। इसे कैमरे में कैद कर लिया गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
जब अजहर अली बिल्ली को पकड़ने के लिए पीछे-पीछे भाग रहे थे तो पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उनकी टांग खिंचाई की। रिजवान ने मजाकिया तौर पर जोर से कहा, ‘‘अज्जू भाई टेस्ट नहीं किया, बबल में नहीं है यह।’’ रिजवान के कहने का मतलब था कि बिल्ली बायो-बबल में नहीं थी। उसका कोरोना टेस्ट भी नहीं हुआ है। रिजवान ने इस टेस्ट में शतक लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में यह उनकी पहली शतकीय पारी है। रिजवान ने दूसरी पारी में नाबाद 115 रन बनाए थे।
A cat appears on the boundary edge. Azhar Ali starts to chase it off the ground – Mohammad Rizwan to Azhar Ali “don’t chase it, it’s not been tested and is not in our bubble” #PAKvSApic.twitter.com/DmwsJHJdMV
— Mazhar Ali (@mazhar5ali) February 7, 2021
मैच में पाकिस्तान के लिए पहली पारी में फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। बाबर आजम ने 77 रन बनाए। फवाद आलम ने 45 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान ने 272 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 201 रनों पर ही सिमट गई। उसके लिए टेम्बा बवुमा ने सबसे ज्यादा नाबाद 44 रन बनाए थे। पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 71 रनों की लीड मिल गई।
पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 298 रन बनाए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 370 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए रिजवान ने शतक लगाया। उनके अलावा नुमाम अली ने 45 और पूर्व कप्तान अजहर अली ने 33 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम ने 108 रनों की मैराथन पारी खेली। टेम्बा बवुमा ने 61 और रसी वान डर डुसेन ने 48 रन बनाए। पाकिस्तान 95 रन से यह मैच जीत गया।