पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सीरीज में उसने 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका पर घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ अक्टूबर 2003 के बाद ये पहली जीत है। तब उसने लाहौर में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। कराची के मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम पर उसकी पहली जीत है।

ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को अक्टूबर 2013 में अबुधाबी में 7 विकेट पर से हराया था। दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो 26 साल में दोनों के बीच 27 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें पाकिस्तान की ये पांचवीं जीत है। वहीं, अफ्रीकी टीम 15 बार जीती है। 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 88 रन का लक्ष्य मिला था। इसे उसने 22.5 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन बनाकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में उसके लिए अजहर अली ने नाबाद 31, बाबर आजम ने 30, इमरान बट्ट ने 12, आबिद अली ने 10 और फवाद आलम ने नाबाद 4 रन बनाए।

मैच की पहली पारी में फवाद ने 109 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा स्पिनर यासिर शाह और पहला टेस्ट खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर नुमान अली ने दोनों पारियों को मिलाकर 7-7 विकेट लिए। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 245 रन पर आउट कर दिया था। पाकिस्तान ने पहली पारी में 158 रन की बढत ली थी। उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट 27 रन पर गिरने के बाद टीम को 378 रन तक पहुंचाया था।

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चार विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया। हसन अली ने चौथे दिन पहली ही गेंद पर केशव महाराज को आउट किया। कप्तान क्विटंन डीकॉक दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और शाह के ओवर में आबिद को कैच देकर लौटे। नुमान ने जॉर्ज लिंडे (11) को लेग स्लिप में लपकवाया। उन्होंने आखिरी तीन विकेट लगातार तीन ओवरों में लिए। टेम्बा बावुमा 93 गेंद में 40 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।