Pakistan vs Australia 1st Test Playing 11, Pak vs Aus: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम पर खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 5:30 शुरू हो जाएगा। टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैच की टी20 सीरीज खेली। हालांकि, वह एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रही।

टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। बारिश के कारण पहले 15-15 ओवर का कर दिया गया था। पाकिस्तान ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 3.1 ओवर में 41 रन बनाकर जीत की ओर कदम बढ़ा दिए थे, लेकिन तभी फिर बारिश आ गई और मैच की अवधि खत्म होने तक बंद नहीं हुई। इसका मैच बेनतीजा घोषित करना पड़ा था।

उसके बाद हुए दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट, जबकि तीसरे टी20 में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, इसके बाद हुए दोनों अभ्यास मैच ड्रा रहे। इसके बावजूद टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। पाकिस्तान की टीम में तीन खिलाड़ी की उम्र 19 या उससे कम है।

वहीं 16 साल के नसीम शाह अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू के लिए तैयार हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम, उसके मैनेजमेंट, उसके फैंस और यहां तक कि वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी 16 साल के इस तेज गेंदबाज से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में उन पर भी दबाव होना लाजिमी है। पहले टेस्ट में दोनों टीमें निम्न प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड वॉर्नर, जो बर्न्स, मार्नस लबुशगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान), शान मसूद, हारिस सोहेल, बाबर आजम, असद शफीक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह।