ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टी20 मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 3 मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। आखिरी टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हीं के देश के स्टीव स्मिथ मैन ऑफ द सीरीज बने।
विकेटों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 20 सितंबर 2007 को केप टाउन में श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से ही जीत हासिल की थी, लेकिन तब 58 गेंदें फेंकी जानी शेष थीं। इस मैच में 49 गेंदें ही फेंके जाना बाकी थी। गेंदें शेष रहने के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की 5वीं सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टी20 मैच 7 विकेट से जीता था।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। उसने 5 ओवर के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे, जबकि उसके खाते में महज 22 रन जुड़े थे। इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने तेज हाथ दिखाए, लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिलने के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही। उन्होंने 37 गेंद पर 45 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर इमाम उल हक ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। इमाम 15 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन ही बना पाई। उसके 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 11.5 ओवर में बिना विकेट खोए 109 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उसकी ओर से डेविड वॉर्नर ने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 गेंद पर 48 रन बनाए। वहीं, कप्तान एरोन फिंच ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच चुने गए सीन एबॉट ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए।
Highlights
इफ्तिखार ने सोहैल के साथ मिलकर 32 रन जोड़े ही थे कि एश्टन एगर ने यह साझेदारी तोड़ दी। उन्होंने सोहैल को लॉन्ग ऑफ पर केन रिचर्डसन के हाथों कैच कराया। सोहैल 16 गेंद पर 8 रन ही बना पाए। सोहैल की जगह खुशदिल शाह बल्लेबाजी करने आए हैं।
पाकिस्तान के 50 रन पूरे हो गए हैं। इसमें इफ्तिखार अहमद के 22 रन शामिल हैं। उन्होंने 4 चौके की मदद से 15 गेंद पर 22 रन बनाए हैं।
इफ्तिखार ने छठे ओवर में कुल तीन चौके जड़े। उन्होंने स्टार्क की पहली और दूसरी गेंदों के अलावा आखिरी गेंद पर भी चौका मारा। इससे उनका स्कोर 6 गेंद में 12 रन हो गया।
इमाम उल हक की जगह इफ्तिखार अहमद ने ली। छठा ओवर मिशेल स्टार्क लेकर आए। इफ्तिखार ने उनकी दूसरी ही गेंद पर चौका जड़कर अपने तेवर साफ कर दिए। उन्होंने अगली गेंद को भी सीमा रेखा के बाहर भेज दिया।
पाकिस्तान का तीसरा विकेट भी गिर चुका है। उसके ओपनर इमाम उल हक 15 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सीन एबॉट की गेंद पर मिडविकेट पर मैकडरमोट को आसान कैच थमा दिया।
पाकिस्तान ने 2 गेंद के अंदर 2 विकेट गंवा दिए। पारी का तीसरा ओवर मिशेल स्टार्क लेकर आए। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू किया। अगली ही गेंद उन्होंने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया। रिजवान की जगह हारिस सोहैल ने क्रीज संभाली है।
इमाम-उल-हक और बाबर आजम संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने दो ओवर में 12 रन बना लिए हैं। वहीं सीन एबॉट और मिशेल स्टार्क पहली विकेट की तलाश में हैं।
डेविड वार्नर,एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, बेन मैकडरमोट, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, बिली स्टानलेक।
इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, खुशिल शाह, इमाद वसीम, शदीद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद मूसा।
कप्तान बाबर आजम के बल्ले से दूसरे मैच में एक अर्धशतक निकला था। बाबार उस फॉर्म को तीसरे और अंतिम मैच में भी जारी रखना चाहेंगे।