पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने चार ओवरों में दो विकेट लेकर शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। आस्ट्रेलिया ने नाथन लॉयन के चार और मार्नस लाबुसंचांगे के तीन विकेटों के दम पर पाकिस्तान को पहले दिन ही पहली पारी में 282 रनों पर ही पवेलियन लौट दिया, लेकिन वह खुद भी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। अब्बास ने 16 के कुल स्कोर पर पिछले मैच में मैच बचाने पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (3) को विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों आउट कराया। चार रन बाद उन्होंने नाइटवॉचमैन पीटर सिडल (4) को पवेलियन भेजा। इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। इसस पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मिशेल स्टार्क ने पांच के कुल स्कोर पर मोहम्मद हफीज (4) को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। फखर जमां (94) और अजहर अली (15) ने टीम का स्कोर 57 रनों तक पहुंचा दिया था।

इसी स्कोर पर लॉयन ने छह गेंदों के अंदर पाकिस्तान के चार विकेट लेकर मेजबान टीम को संकट में डाल दिया। लॉयन ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अली को और आखिरी गेंद पर हारिश सोहेल (0) को आउट किया। 21वां ओवर मेडन गया। लॉयन ने 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर असद शफीक (0) और एक गेंद बाद बाबर आजम (0) को आउट कर पाकिस्तान को बेहद परेशानी में पहुंचा दिया। कप्तान सरफराज (94) और फखर ने टीम को संभाला और स्कोर 204 तक पहुंचाया।

यहां मार्नस ने फखर को शतक पूरा करने से रोक दिया। उन्होंने अपनी पारी में 198 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। मार्नस का अगला शिकार बिलाल आसीफ (12) बने और फिर इस लेग स्पिनर ने सरफराज को भी शतक से छह रन दूर आउट कर पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तानी कप्तान ने 129 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। यासिर शाह ने 28 और अब्बास ने 10 रन बनाए। मीर हमजा चार रनों पर नाबाद रहे।

Live Blog

Highlights

    18:11 (IST)16 Oct 2018
    282 पर सिमटी पाकिस्तान

    पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 282 रनों पर सिंमट गई है। टीम के लिए सबसे अधिक 94 रन फखर जमान ने बनाए। 

    17:34 (IST)16 Oct 2018
    पाक के गिरे 7 विकेट

    बिलाल आसिफ भी खेल के पहले दिन कुछ खास कमाल न दिखा सके। मार्नस लैबुसचेग्न की शानदार लेग ब्रेक डिलीवरी पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को अपना कैच दे बैठे। वह इस पारी में महज 12 रन ही अपने नाम जोड़ पाए। बहरहाल, पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 226 रन हो गया है।

    16:53 (IST)16 Oct 2018
    शतक से महज 6 रन दूर रह गए जमां

    फखर जमां  अपना शतक जमाने से महज छह रन पहले ही पवेलियन रवाना कर दिए गए। मार्नस लैबुसचेग्न की गेंद पर वह 94 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। जमां पाकिस्तान के चौथे खिलाड़ी हैं, जो 90 रनों के आसपास के आंकड़े पर अपने टेस्ट डेब्यू में आउट हुए। पाकिस्तानी टीम का स्कोर इसी के साथ 200 रन के पास चला गया। 

    16:52 (IST)16 Oct 2018
    शतक से सिर्फ 6 रन दूर रह गए थे जमां

    जमां अपना शतक जमाने से महज छह रन पहले ही पवेलियन रवाना कर दिए गए थे। मार्नस लैबुसचेग्न की गेंद पर वह 94 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे। वह पाकिस्तान के चौथे खिलाड़ी हैं, जो 90 रनों के आसपास के आंकड़े पर अपने टेस्ट डेब्यू में आउट हुए। पाकिस्तानी टीम का स्कोर इसी के साथ 200 रन के पास चला गया। 

    16:24 (IST)16 Oct 2018
    पाक ने लंच के बाद की वापसी

    जमां के अर्धशतक के बाद कप्तान सरफराज ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। लंच के पहले टीम जिस तरह डगमगाई और धड़ाधड़ पांच विकेट गंवा बैठी, उसके बाद इसे टीम के लिए ठीक-ठाक वापसी माना जा रहा था।

    15:50 (IST)16 Oct 2018
    ओपनिंग सेशनः लायन की आंधी में उड़े 4 बल्लेबाज, तीन हुए डक आउट

    सबसे खास बात है कि कंगारू गेंदबाज नाथन लायन की गेंदों की आंधी में पाकिस्तान के चार बल्लेबाज आउट हो गए। 15 रनों पर अजहर अली के आउट होने के बाद उन्होंने हारिस सोहेल, असद शफीक और बाबर आजम का विकेट लिया। ये तीनों ही खिलाड़ी शून्य पर (डक आउट) पवेलियन लौटे।

    15:11 (IST)16 Oct 2018
    अर्धशतक के करीब कप्तान सरफराज अहमद

    पांच विकेट जल्दी खोने के बाद पाकिस्तान की टीम को कप्तान सरफराज अहमद और सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने संभालने का काम किया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 119 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी हो चुकी है। सरफराज तेजी के साथ अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। स्कोर - 144/5

    14:42 (IST)16 Oct 2018
    अंगुली में चोट के कारण नहीं खेल रहे इमाम उल हक

    पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए अपना दम-खम झोंक रही हैं। कंगारू टीम इस वक्त अपने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबु धाबी दौरे पर है। दूसरे मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि पिछले मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के वक्त उनकी अंगुली में चोट आ गई थी।

    14:26 (IST)16 Oct 2018
    अबु धाबी की पिच पर बना यह रिकॉर्ड

    मैच में फिलहाल लंच ब्रेक चल रहा है। पाकिस्तानी टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 77 रन है। धड़ाधड़ विकेट गिराने का श्रेय कंगारू गेंदबाज नाथन लायन को जाता है। उन्होंने छह गेंदों पर चार विकेट झटके। हालांकि, वह अपनी हैट्रिक करने से चूक गए। पर इसी के साथ अबु धाबी में एक नया रिकॉर्ड बना। पहली बार यहां पर ओपनिंग सेशन में कोई टीम (पाकिस्तान) अपने पांच विकेट गंवा बैठी।

    13:56 (IST)16 Oct 2018
    ब्रेट ली ने ट्वीट कर दी बधाई

    पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 314 विकेट पूरे करने पर लायन को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, "बहुत खूब, तुमने तो मेरे रिकॉर्ड (311, 312 विकेट्स) को भी पीछे छोड़ दिया। उम्मीद है कि टेस्ट में तुम और विकेट अपनी झोली में गिराओगे।"  

    13:40 (IST)16 Oct 2018
    टेस्ट में लायन के नाम हुए 314 विकेट्स

    पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट में छह गेंदों पर चार विकेट लेने के साथ ही लायन के टेस्ट क्रिकेट में 314 विकेट हो गए हैं। उनसे पहले यही कारनामा छह गेंदों पर हमवतन खिलाड़ी ब्रेट ली और मिशेल जॉनसन कर चुके हैं। पर लिस्ट में उनसे ऊपर डेनिस लिली हैं, जिनके नाम कुल 355 विकेट दर्ज हैं।

    13:31 (IST)16 Oct 2018
    इन 3 कंगारू क्रिकेटर्स ने पहले मैच संग टेस्ट में किया डेब्यू

    पहले टेस्ट में कंगारू टीम के तीन खिलाड़ियों ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इन खिलाड़ियों में एरन फिंच, ट्रेविस हेड और मार्नस लैब्सचेंज शामिल हैं।

    13:18 (IST)16 Oct 2018
    पहले टेस्ट में इस वजह से टली थी कंगारुओं की हार

    पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की हार टली थी। ख्वाजा की संघर्षपूर्ण शतकीय पारी के साथ ट्रेविस हेड और कप्तान टिम पेन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर कंगारू टीम पाक के खिलाफ उस टेस्ट के अंतिम दिन गुरूवार को आठ विकेट पर 362 रन बनाकर मैच ड्रा कराने में सफल रही।

    13:04 (IST)16 Oct 2018
    एक घंटे के खेल के बाद हुआ ड्रिंक्स ब्रेक

    मैच में एक घंटे के खेल के बाद ड्रिंक्स के लिए ब्रेक हुआ है। पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 37 रन है। ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स नई गेंद का अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं।

    12:36 (IST)16 Oct 2018
    10 ओवर्स में पाक का स्कोर 28/1

    क्रीज पर इस वक्त फखर जमां और अजहर अली डटे हैं। मो.हफीज के आउट होने के बाद वे टीम के लिए कुछ रन जुटाना चाहेंगे। 10 ओवर्स के खेल के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 28 रन है।

    12:11 (IST)16 Oct 2018
    मो.हफीज के रूप में लगा PAK को पहला झटका

    पाकिस्तानी टीम को छठे ओवर में पहला झटका मिला। मोहम्मद हफीज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टार्क की गेंद पर लैबुल्सचेग्न ने उनका कैच लपका।

    12:04 (IST)16 Oct 2018
    जमन-हफीज ने की ओपनिंग

    दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी पारी का आगाज सलामी बल्लेबाज फखर जमन और अजहर अली ने की, जबकि कंगारू टीम की तरफ से सबसे पहला ओवर मिशेल स्टार्क ने फेंका।

    12:04 (IST)16 Oct 2018
    ये है पाकिस्तान की प्लेइंग-11

    फखर जमन, मो.हफीज, अजहर अली, हारिस सोहेल, असद शफीक, बाबर आजम, सरफराज अहमद (कप्तान), बिलाल आसिफ, यासिर शाह, मीर हमजा और मो.अब्बास।

    11:50 (IST)16 Oct 2018
    कौन-कौन है कंगारू टीम में

    ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, ऐरन फिंच, शॉन मार्श, मिशेल मार्श, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबुसचेंज, टिम पेन (कप्तान), पीटर सिडल, मिशल स्टार्क, नाथन लायन और जॉन हॉलैंड।

    11:36 (IST)16 Oct 2018
    कोच मिकी आर्थर की उम्मीदों पर फिर गया था पानी

    20 वर्षीय शादाब चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। कोच मिकी आर्थर का वह प्लान इसी कारण फेल हो गया था, जिसमें वह यासिर के जरिए कंगारू टीम के नए बल्लेबाजों को निशाना बनवाना चाहते थे।

    11:18 (IST)16 Oct 2018
    इन्हें मिल सकता है पहले खेलने का मौका

    अंगुली में आई चोट के कारण इमाम-उल-हक दूसरा आज दूसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को उनकी दुबई में सर्जरी हुई, जबकि मंगलवार को वह देश को लौट जाएंगे। टीम में उनके न होने पर बैडिंग ऑर्डर में बदलाव तय माना जा रहा है। कारण- टीम में फखर जमान ही दूसरे इकलौते बल्लेबाज हैं, जो मौजूदा स्क्वॉड में ओपनिंग करते हैं।

    10:43 (IST)16 Oct 2018
    पाक के बैटिंग ऑर्डर में होगा बदलाव

    अंगुली में आई चोट के कारण इमाम-उल-हक दूसरा आज दूसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, शनिवार को उनकी दुबई में सर्जरी हुई, जबकि मंगलवार को वह देश को लौट जाएंगे। टीम में उनके न होने पर बैडिंग ऑर्डर में बदलाव तय माना जा रहा है। कारण- टीम में फखर जमान ही दूसरे इकलौते बल्लेबाज हैं, जो मौजूदा स्क्वॉड में ओपनिंग करते हैं।