Pakistan vs Afghanistan ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर कप्तान बाबर आजम और अबदुल्ला शफीक की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 283 रन का टारगेट दिया।

अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में ओपनर बल्लेबाज गुरबाज ने 65 रन की जबकि दूसरे ओपनर जारदान ने 87 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद रहमत शाह ने भी नाबाद अर्धशतक (77 रन) लगाया और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से जीत मिली और वनडे क्रिकेट इतिहास में इस टीम ने पाकिस्तान को पहली बार हराने में सफलता हासिल की। कप्तान शाहिदी भी इस मैच में 48 रन बनाकर नाबाद रहे और इस टीम ने 49 ओवर में 2 विकेट पर 286 रन बनाए।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह अफगानिस्तान टीम की दूसरी जीत रही। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। इस जीत के साथ अफगानिस्तान के 4 अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान की यह पांच मैचों में लगातार तीसरी हार थी और दो जीत के साथ पाकिस्तान के भी अभी 4 अंक हैं।

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

Pakistan 
282/7 (50.0)

vs

Afghanistan  
286/2 (49.0)

Match Ended ( Day – Match 22 )
Afghanistan beat Pakistan by 8 wickets

Live Updates

Pakistan vs Afghanistan World Cup 2023: चेपक की पिच पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हरा दिया।

14:22 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान ने 5 ओवर में बनाए 26 रन

पांच ओवर का खेल हो चुका है। पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 26 रन है। अब्दुल्ला शफीक के 20 गेंद में 19 रन हैं। इमाम उल हक के 10 गेंद में 6 रन हैं। नवीन उल हक ने अब तक 3 ओवर में 21 रन दिए हैं। मुजीब उर रहमान ने 2 ओवर में 5 रन दिए हैं।

14:05 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: इमाम ने जड़ा चौका

नवीन उल हक ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर इमाम उल हक ने चौका जड़कर अपना खाता खोला। इमाम ने यह शॉट डीप मिड-विकेट की ओर खेला। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 5 रन है।

14:03 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अब्दुल्ला शफीक ने खोला अपना और पाकिस्तान का खाता

पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने पारी की शुरुआत की। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक पहला ओवर लेकर आए। अब्दुल्ला शफीक ने नवीन की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना और पाकिस्तान का खाता खोला। हालांकि, इस गेंद पर अब्दुल्ला शफीक बीट भी हुए।

13:41 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: ये है अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद।

13:40 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: ये है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ।

13:38 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी कहा कि वह बल्लेबाजी चुनना चाहते थे, लेकिन टॉस जीतना उनके हाथ में नहीं है।

13:28 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: थोड़ी देर में टॉस, स्पिनर्स को मदद करेगी पिच

थोड़ी देर में टॉस होना है। आज स्टैंड में थोड़ी हवा आ रही है। इस पिच में बहुत अधिक गति नहीं है। घास का एक तिनका भी नहीं है। उम्मीद है कि यह पिच स्पिन करेगी। एरोन फिंच ने अपनी पिच रिपोर्ट में कहा कि यह आज इस मैदान की सबसे धीमी पिच हो सकती है।

13:26 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: वनडे में पाकिस्तान से अब तक नहीं जीता अफगानिस्तान

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अब तक 7 बार आमने-सामने हुए हैं। इन सभी मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है।

13:09 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान की कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के बल्लेबाज पाकिस्तान की इस कमजोरी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज समेत उसके प्रमुख बल्लेबाज अब तक निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई और हशमतुल्लाह शाहिदी ने अब तक टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की जरुरत है।

12:56 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: फॉर्म में लौटे शाहीन, लेकिन दूसरे छोर से नहीं मिल रही मदद

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए जो टीम के लिए सकारात्मक पहलू है। हालांकि, अन्य दो तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और हसन अली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजों की मदद के लिए अच्छे स्पिनर हुआ करते हैं, लेकिन मौजूदा विश्व कप में बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज तथा लेग स्पिनर शादाब खान और उसामा मीर अब तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं।

12:43 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाजी में भी फेल

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हालांकि अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन पर पाकिस्तान का काफी दारोमदार होगा। मध्यक्रम के बल्लेबाज सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद भी अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अमूमन देखा गया है कि जब पाकिस्तान के बल्लेबाज नहीं चलते हैं तो उसके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन इस बार अब तक उसके गेंदबाजों ने भी निराश किया है।

12:38 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: ये है पाकिस्तान का पूरा स्क्वॉड

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली , शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम।

12:37 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: ये है अफगानिस्तान का पूरा स्क्वॉड

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारुकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।

पाकिस्तान को अगर आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में अपने अभियान को पटरी पर लाना है तो उसे चेपक की धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स को बेहद सतर्कता से खेलना होगा। पाकिस्तान के बल्लेबाज अब तक स्पिनर्स के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जो उसके लिए चिंता का विषय है। यहां तक की बेंगलुरु की बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा था। अफगानिस्तान का स्पिन विभाग बेहद मजबूत है, जिसमें राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर शामिल हैं जो दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को भी परेशानी में डालने में सक्षम हैं। चेपक की स्पिनर्स के लिए अनुकूल पिच पर उनका सामना करना आसान नहीं होगा।