Pakistan vs Afghanistan ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और फिर कप्तान बाबर आजम और अबदुल्ला शफीक की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 283 रन का टारगेट दिया।

अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में ओपनर बल्लेबाज गुरबाज ने 65 रन की जबकि दूसरे ओपनर जारदान ने 87 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद रहमत शाह ने भी नाबाद अर्धशतक (77 रन) लगाया और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से जीत मिली और वनडे क्रिकेट इतिहास में इस टीम ने पाकिस्तान को पहली बार हराने में सफलता हासिल की। कप्तान शाहिदी भी इस मैच में 48 रन बनाकर नाबाद रहे और इस टीम ने 49 ओवर में 2 विकेट पर 286 रन बनाए।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह अफगानिस्तान टीम की दूसरी जीत रही। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। इस जीत के साथ अफगानिस्तान के 4 अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान की यह पांच मैचों में लगातार तीसरी हार थी और दो जीत के साथ पाकिस्तान के भी अभी 4 अंक हैं।

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

Pakistan 
282/7 (50.0)

vs

Afghanistan  
286/2 (49.0)

Match Ended ( Day – Match 22 )
Afghanistan beat Pakistan by 8 wickets

Live Updates

Pakistan vs Afghanistan World Cup 2023: चेपक की पिच पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हरा दिया।

22:04 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने वनडे में पाकिस्तान को पहली बार हराया

अफगानिस्तान की टीम ने वनडे इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराने में सफलता हासिल की। इस मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हार मिली और वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आजम की टीम को 5 मैचों में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। अफगानिस्तान की टीम का पाकिस्तान के खिलाफ यह 8वां वनडे मैच था और इससे पहले इस टीम को 7 बार हार मिली थी, लेकिन इस बार पाकिस्तान को बुरी तरह से हार मिली। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप में 4 अंक हासिल कर लिए जबकि पाकिस्तान के भी लगातार तीन हार के बाद 4 अंक हैं। अफगानिस्तान ने इस मैच में 49 ओवर में 2 विकेट पर 286 रन बनाते हुए एक ओवर पहले ही जीत दर्ज कर ली। अफगानिस्तान की तरफ से टीम के तीनों शीर्ष बल्लेबाजों ने 50 प्लस की पारी खेली जबकि पाकिस्तान के गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखे।

21:51 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को जीत के लिए 18 गेंदों पर 11 रन की जरूरत

अफगानिस्तान को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 11 रन की जरूरत है। 47 ओवर के बाद इस टीम ने 2 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। रहमत शाह अभी 68 रन जबकि कप्तान शाहिदी 43 रन पर नाबाद हैं। पाकिस्तान को विकेट की तलाश है जबकि अफगानिस्तान के लिए इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है

21:35 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को 36 गेंदों पर 35 रन की जरूरत

अफगानिस्तान की टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 35 रन की जरूरत है। इस टीम ने 44 ओवर में 2 विकेट पर 248 रन बना लिए हैं। रहमत शाह अभी 56 रन जबकि शाहिदी 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हो चुकी है। अफगानिस्तान पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मे पहली जीत की तलाश में है।

21:18 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: रहमत शाह ने लगाया अर्धशतक

रहमत शाह ने इस मैच में 58 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और अफगानिस्तान को जीत के लिए 57 गेंदों पर 60 रन बनाने हैं। रहमत और शाहिदी के बीच 33 रन की साझेदारी हो चुकी है। मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और किसे जीत मिलेगी इस पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें जमी हुई है।

21:01 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अफगानिस्तान के 200 रन पूरे

अफगानिस्तान ने अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं और इस टीम ने 37 ओवर ने 2 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी कप्तान शाहिदी और रहमत शाह मौजूद हैं और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 14 रन की साझेदारी हो चुकी है। इस टीम को जीत के लिए 78 गेंदों पर 79 रन बनाने हैं।

20:45 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: शतक से चूके इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें हसन अली ने 87 रन पर आउट हो गए। अफगानिस्तान का यह दूसरा विकेट गिरा। अब क्रीज पर कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी आए हैं और उनके साथ रहमत शाह हैं और 32 रन बनाकर नाबाद हैं।

20:32 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: 30 ओवर का खेल समाप्त

अफगानिस्तान की टीम ने 30 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 100 से कुछ ही ज्यादा रन बनाने हैं। जिस रफ्तार से अफगानी बल्लेबाज खासतौर पर जारदान खेल रहे हैं यह टारगेट मुश्किल नहीं लग रहा है। पाकिस्तान के लिए कुछ बी अच्छा इस मैच में घटित होता नजर नहीं आ रहा है।

20:08 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अफगानिस्तान के 150 रन पूरे

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के 150 रन पूरे हो चुके हैं। इस टीम ने 25 ओवर में एक विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी जारदान 74 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उनका साथ दे रहे रहमत शाह 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान को एक सफलता अब तक सिर्फ अफरीदी ने दिलाई है।

19:47 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा

अफगानिस्तान की टीम ने अपना पहला विकेट गुरबाज के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 53 गेंदों पर 65 रन की अच्छी पारी खेली। उन्हें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कैच आउट करवा दिया। गुरबाज ने पहले विकेट के लिए जारदान के साथ मिलकर 130 रन की शानदार साझेदारी की। अब बल्लेबाजी के लिए रहमत शाह क्रीज पर आए हैं।

19:25 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: जारदान के बाद गुरबाज ने भी पूरा किया अर्धशतक

अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी चौका जड़ते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अफगानिस्तान की टीम ने 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर बिना कोई विकेट गंवाए 105 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए अब 178 रन और बनाने हैं। चेपक में पाकिस्तानी गेंदबाजों को पिच से कोई ज्यादा लाभ नहीं मिल रहा है और इसका फायदा अफगानिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह से उठा रहे हैं।

19:18 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: जारदान ने लगाया अर्धशतक

अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जारदान शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 54 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पहले विकेट के लिए गुरबाज के साथ मिलकर 95 रन की साझेदारी कर ली है।

19:04 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: 11 ओवर का खेल समाप्त, पाकिस्तानी गेंदबाज मायूस

पाकिस्तानी अटैक अफगानिस्तान के सामने पहले 11 ओवर में तो पूरी तरह से बेअसर रही है। अफगानिस्तान की टीम ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है और इस टीम ने 67 रन बना लिए हैं। गुरबाज और जारदान के बीच बड़ी साझेदारी पनप रही है और दोनों जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

18:50 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अफगानिस्तान के 50 रन पूरे

अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज शानदार खेल रहे हैं और इस टीम ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। अफगानिस्तान की टीम ने 8 ओवर में 55 रन बना लिए हैं और जारदार 27 रन जबकि गुरबाज 28 रन बनाकर नाबाद हैं। 8वें ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 17 रन बनाए हैं।

18:35 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान को विकेट की तलाश

दूसरी पारी में 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और पाकिस्तान को विकेट की तलाश है। अफगानिस्तान ने सधी शुरुआत की है और 5 ओवर में इस टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं। दोनों ओपनर बल्लेबाज काफी सावधानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं और क्रीज पर जमने की कोशिश में लगे हैं।

18:25 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: शाहीन अफरीदी ने 2 ओवर में लुटाए 14 रन

अभी सिर्फ 3 ओवर हुए हैं और अफगानिस्तान ने बिना विकेट खोए 22 रन बना लिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज के 5 गेंद में 6 रन हैं। इब्राहिम जादरान के 13 गेंद में 16 रन हैं। शाहीन अफरीदी 2 ओवर में 14 रन लुटा चुके हैं।

18:13 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: गुरबाज ने शाहीन की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पारी की शुरुआत की। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी पहला ओवर लेकर आए। गुरबाज ने शाहीन की पहली ही गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया और अपना तथा टीम का खाता खोला।

17:45 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान ने 50 ओवर में बनाए 282 रन, गंवाए 7 विकेट

अफगानिस्तान के लिए 50वां ओवर नवीन उल हक लेकर आए। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 3 रन लिए और 2 विकेट भी झटके। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए। इस तरह अफगानिस्तान को जीत के लिए अब 283 रन बनाने होंगे। नवीन ने ओवर की दूसरी गेंद पर इफ्तिखार को अजमतुल्लाह के हाथों कैच कराया। इफ्तिखार 27 गेंद में 40 रन (2 चौके और 4 छक्के) बनाकर पवेलियन लौटे। आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर शादाब खान का मोहम्मद नबी ने कैच लपक लिया। शादाब खान 38 गेंद में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया।

17:27 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: इफ्तिखार अहमद ने छक्के के बाद चौका जड़ा

नवीन उल हक 48वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने छक्का लगाया। इसके साथ ही इफ्तिखार ने शादाब खान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी की। इफ्तिखार ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया। 48 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 263 रन है। इफ्तिखार के 22 गेंद में 32 और शादाब खान के 34 गेंद में 35 रन हैं। दोनों के बीच 37 गेंद में 57 रन की साझेदारी हो चुकी है।

17:18 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 46 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन

46 ओवर का खेल हो चुका है। पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 234 रन है। इफ्तिखार अहमद के 15 गेंद में 16 रन हैं। शादाब खान के 29 गेंद में 22 रन हैं। दोनों के बीच 25 गेंद में 28 रन की साझेदारी हुई है।

16:58 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: बाबर आजम 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे

बाबर आजम ने 42वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया। इसके साथ ही पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार पहुंच गया। बाबर ने नूर अहमद की अगली गेंद पर 2 रन लिए। तीसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक शादाब खान को दी। शादाब खान ने एक रन लेकर फिर स्ट्राइक बाबर को दे दी। इस बार बार चूक गए। उन्होंने बैकफुट पर जाकर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की कोशिश की, लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर मोहम्मद नबी के हाथों लपके गए। बाबर की जगह इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी के लिए आए। 42 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 206 रन है। बाबर 92 गेंद में 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

16:39 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: बाबर आजम ने पूरा किया पचासा

बाबर आजम ने 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में यह उनका 30वां शतक है। 36 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 172 रन है। शादाब खान के 7 गेंद में 6 और बाबर आजम के 69 गेंद में 50 रन हैं।

16:24 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: राशिद खान ने नबी की गेंद पर लपका शकील का कैच

पाकिस्तान को 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा। मोहम्मद नबी की गेंद पर राशिद खान ने मिड-ऑन से बाईं ओर दौड़ते हुए सऊद शकील का कैच लपका। सऊद शकील 34 गेंद में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए।

16:19 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान के 150 रन पूरे

33 ओवर का खेल हो चुका है। पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 158 रन है। बाबर आजम के 62 गेंद में 46 रन हैं। सऊद शकील के 30 गेंद में 21 रन हैं। दोनों के बीच 51 गेंद में 38 रन की साझेदारी हो चुकी है।

15:55 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: सस्ते में पवेलियन लौटे मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 25वें ओवर की चौथी गेंद पर सिर्फ 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। रिजवान को नूर अहमद ने मुजीब के हाथों कैच कराया। रिजवान की जगह सऊद शकील बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

15:44 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका

पाकिस्तान को 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा। नूर अहमद ने अब्दुल्ला शफीक को एलबीडब्ल्यू किया। अब्दुल्ला शफीक 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 गेंद में 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी के लिए आए। 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 118 रन है।

15:26 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अब्दुल्ला का अर्धशतक और पाकिस्तान की सेंचुरी

अब्दुल्ला शफीक ने 19वें ओवर की चौथी बॉल पर राशिद खान की गेंद पर 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। नूर अहमद 20वां ओवर लेकर आए। उनकी आखिरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक ने एक रन लिया और पाकिस्तान के 100 रन पूरे हो गए। 200 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 100 रन है। अब्दुल्ला के 64 गेंद में 51 और बाबर के 34 गेंद में 30 रन हैं।

15:14 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान ने 17 ओवर में 85 रन बनाए, गंवाया इमाम उल हक का विकेट

17 ओवर का खेल हो चुका है। पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 85 रन है। बाबर आजम के 25 गेंद में 21 रन हैं। अब्दुल्ला शफीक के 55 गेंद में 46 रन हैं। दोनों के बीच 41 गेंद में 29 रन की साझेदारी हो चुकी है।

14:51 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: नवीन उल हक ने लपका इमाम उल हक का कैच

11वां ओवर अजमतुल्लाह लेकर आए। उन्होंने अपनी ही गेंद पर इमाम उल हक को नवीन उल हक के हाथों कैच कराया। इमाम 22 गेंद में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए। इमाम की जगह बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

14:39 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अब्दुल्ला ने चौका जड़ पूरा किया पाकिस्तान का पचासा

मुजीब उर रहमान 8वां लेकर आए। उनकी चौथी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक ने चौका जड़ दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान का अर्धशतक पूरा हो गया। नौवां ओवर अजमतुल्लाह लेकर आए। उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। उनके ओवर से पाकिस्तान के खाते में सिर्फ 3 रन आए। नौ ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 54 रन है। अब्दुल्ला के 35 गेंद में 37 और इमाम के 19 गेंद में 16 रन हैं।

14:26 (IST) 23 Oct 2023
PAK vs AFG Live Score: अब्दुल्ला शफीक कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

अब्दुल्ला शफीक ने नवीन उल हक के 5वें ओवर में पहले दूसरी गेंद पर चौका लगाया और अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया। इस ओवर से पाकिस्तान के खाते में 11 रन आए। छठा ओवर मुजीब उर रहमान लेकर आए। अब्दुल्ला शफीक ने उनकी दूसरी गेंद पर शानदार चौका लगाया। अब्दुल्ला ने आखिरी गेंद पर भी चौका लगाया। इस ओवर से पाकिस्तान के खाते में 12 रन आए। छह ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 38 रन है। अब्दुल्ला के 23 गेंद में 24 रन हैं।

पाकिस्तान को अगर आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में अपने अभियान को पटरी पर लाना है तो उसे चेपक की धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स को बेहद सतर्कता से खेलना होगा। पाकिस्तान के बल्लेबाज अब तक स्पिनर्स के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जो उसके लिए चिंता का विषय है। यहां तक की बेंगलुरु की बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच पर ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा था। अफगानिस्तान का स्पिन विभाग बेहद मजबूत है, जिसमें राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर शामिल हैं जो दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को भी परेशानी में डालने में सक्षम हैं। चेपक की स्पिनर्स के लिए अनुकूल पिच पर उनका सामना करना आसान नहीं होगा।