पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान इन दिनों अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा मौजूदा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। इसी बीच कई पाकिस्तानी फैंस भी उनके कायल होते जा रहे हैं।
ऐसी ही एक पाकिस्तानी फैन कराची स्टेडियम के स्टैंड में नजर आई और वे एक बैनर लिए थीं जिस पर लिखा था कि, ‘रिजवान प्लीज अडॉप्ट मी (प्लीज मुझे गोद ले लो)।’ मोहम्मद रिजवान की इस फैन की फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ढेर सारे मीम्स की बाढ़ आ गई। कई लोग रिजवान और उनकी इस फैन को लेकर मजे भी लेने लगे।
आपको याद होगा टी20 विश्व कप में रिजवान की तबीयत खराब हो गई थी। उसी दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे तकिया लेकर अस्पताल से निकल रहे थे। उसी को लेकर एक यूजर ने लिखा कि, ‘वे आपको (फैन को) और तकिया को एक साथ उठाकर नहीं चल सकते।’ कई लोगों ने रिजवान की तकिया को लेकर मजाक बनाया है।
इसके अलावा एक यूजर ने याद दिलाया कि उनके दो बच्चे पहले ही हैं। अन्य यूजर ने लिखा कि,’बाबर के फैन्स को जलन हो रही है।’ इस तस्वीर को लेकर एक से बढ़कर एक मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
कौन है ये लड़की?
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वायरल फैन का नाम भी ढूंढ निकाला है। जिस पाकिस्तानी लड़की ने हाथ में बैनर पकड़ रखा था उसका नाम एमान बताया जा रहा है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान ये फैन कराची स्टेडियम में पाकिस्तानी जर्सी और बैनर लिए नजर आई थी। ये फैन रिजवान के लिए जोर-जोर से चिल्ला कर चीयर कर रही थी।
मोहम्मज रिजवान इन दिनों अपने करियर की चढ़ती हुई उंचाइयों पर हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट, 41 वनडे और 54 टी20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम 972 टेस्ट रन, 864 ODI रन और 1552 टी20 रन दर्ज हैं। उनके नाम चार अंतर्राष्ट्रीय शतक भी दर्ज हैं। जिसमें 2 वनडे, एक टेस्ट और एक टी20 शतक शामिल हैं।