पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा। लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैंस के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी टीम से खुश नहीं था। वह अब बदलाव के मूड में है। इसी कड़ी में वह ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन गिलेप्सी को नया टेस्ट कोच बनाकर लाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग का कहना है कि नए कोच के आने के बाद पाकिस्तानी टीम अब बदलने वाली है।

गंभीर जैसे हैं जेसन गिलेप्सी

आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए पोंटिंग ने बताया कि गिलेप्सी बेहतरीन कोच हैं। वह पाकिस्तान की टीम को बदल देंगे। उन्होंने कहा, ‘जेसन गिलेप्सी काफी हद तक गंभीर जैसे हैं। उसने जहां-जहां भी कोचिंग की उसके रिकॉर्ड शानदार रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि उसके सामने कुछ चुनौतियां होंगी। हालांकि वह सोचेगा और फिर उस बारे में काम करेगा।’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में होगा बदलाव

उन्होंने कहा, ‘हमारे सालों से कई व्हाट्सऐप ग्रुप हैं। हम पुराने खिलाड़ियों का ग्रुप जो एक साथ खेले। हम सभी ने गिलेप्सी को मुबारकबाद दी और इस नए रोल के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मैं सच कहूंगा कि अगर बहुत बदलाव होंगे तो मैं हैरान नहीं होने वाला हूं। मैं जानता हूं यह अलग फॉर्मेट हूं लेकिन उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप बहुत निराशाजनक रहा। अगर वह बदलाव नहीं करेंगे तो परिणाम नहीं आएगा।’

गिलेस्पी ने साफ किए थे अपने विचार

गिलेस्पी को कुछ समय पहले ही पाकिस्तान का टेस्ट कोच बनाया है। उन्होंने कोच बनने के बाद अपने विचार साफ-साफ रखे। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय टीम वह जगह नहीं है जहां आप किसी खिलाड़ी के महत्व पर सवाल उठाएं। अगर किसी खिलाड़ी के स्थान को लेकर कोई धारणा है तो यह जरूरी है कि वह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन और रवैये से इसे बदले। मेरा विचार यही है कि टेस्ट टीम में फिट, मजबूत और सशक्त खिलाड़ी होने चाहिए क्योंकि मौजूदा क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में फिटनेस बेहद अहम होती है।’