टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब तक पाकिस्तान की टीम का ऐलान नहीं किया है। सबकी निगाहें इस वक्त इस बात पर टिकी है कि पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप के लिए किन 15 खिलाड़ियों को मौका देगा। हालांकि अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है और सेलेक्टर्स ने तेज गेंदबाजों पर अपना भरोसा जताया है।
टीम में 5 तेज गेंदबाजों को मिला मौका
जियो न्यूज के मुताबिक इस बार पाकिस्तान की टीम का चयन खास रणनीति के तहत किया गया है जिसमें 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। सेलेक्टर्स ने तेज गेंदबाजों पर अपना भरोसा इस वजह से दिखाया है कि इस रणनीति के तहत पाकिस्तान ने सफलता हासिल की है। वहीं इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम में तीन विकेटकीपर का चयन किया गया है जबकि टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को जगह दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की टीम में इस बार चार ऑलराउंडर को शामिल किया गया है जिससे की बैटिंग और बॉलिंग का संतुलन बनाया जा सके। इस बार पाकिस्तान की टीम में सिर्फ एक विशुद्ध स्पिनर को मौका दिया गया है जो भारत की रणनीति से साफ तौर पर अलग है। भारत ने इस बार अपनी टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया है रवींद्र जडेजा कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल शामिल हैं। हालांकि वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20आई मुकाबले के बाद टीम की घोषणा कर जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, आजम खान, इमाद वसीम, शादाब खान, सईम अयूब, इफ्तिखार अहमद, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, हारिस राऊफ।
रिजर्व प्लेयर्स- सलमान अली आगा, हसन अली, इरफान खान।
भारत के 9 जून को मुकाबला
आपको बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को अपना पहला मैच 6 जून को यूएसए के खिलाफ जबकि 9 जून को भारत के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तान को 11 जून को कनाडा के खिलाफ जबकि 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है।