Pakistan Super League 2022: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के 11वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 9 रनों से हराया। इस मुकाबले में जाल्मी के कप्तान शोएब मलिक की अर्धशतकीय पारी किंग्स के कप्तान बाबर आजम की नाबाद 90 रनों की पारी पर भारी पड़ गई। जाल्मी की ये दूसरी जीत है वहीं कराची किंग्स को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है।

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए। हजरतुल्लाह जजई (41) और कामरान अकमल (21) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इसके बाद शोएब मलिक ने 28 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े।

कराची के लिए उमैद आसिफ ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने मोर्चा संभाले रखा और 3 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद पारी को संभाला। उनका साथ दिया इयान कॉकबेन ने जिन्होंने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए।

मोहम्मद नबी (10) और आमिर यामीन (20) रनों का ही योगदान दे पाए। कप्तान बाबर 63 गेंदों पर 90 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम लक्ष्य से 9 रन पीछे रहे गई। पेशावर के कप्तान शोएब मलिक ने जहां पहले शानदार अर्धशतकीय पारी खेली फिर उसके बाद 1 ओवर फेंका जिसमें 2 रन देकर उन्होंने पहली गेंद पर ओपनर शरजील खान को आउट कर एक विकेट भी लिया।

मलिक के अलावा मोहम्मद उमैर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। हुसैन तलात और उस्मान कादिर को भी 1-1 सफलता मिली। इस तरह कराची किंग्स को लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा। वहीं लगातार पिछले दो मैच हारने के बाद शोएब मलिक की टीम जीत की राह पर लौटी।

पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुल्तान सुल्तांस चारों मुकाबले जीतकर 8 अंक के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड दूसरे, लाहौर कलंदर्स तीसरे और पेशावर जाल्मी चौथे स्थान पर हैं। इन तीनों टीमों के 4-4 अंक हैं बस नेट रनरेट का फेर है। बाकी क्वेटा ग्लैडिएटर्स 4 में से 3 मैच हारी है और 1 जीत के बाद 2 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है। कराची किंग्स 0 अंक के साथ आखिरी यानी छठे स्थान पर मौजूद है।