पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2022 के 17वें मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 52 रन से हराया। उसकी यह जीत इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी (रनों के लिहाज से) जीत है। इस जीत के बाद शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाली लाहौर कलंदर्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।
लाहौर कलंदर्स की इस जीत में उसके ओपनर फखर जमान, कामरान गुलाम, मोहम्मद हफीज, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट और युवा गेंदबाज जमान खान ने अहम भूमिका निभाई। फिलिप सॉल्ट ने 200 के स्ट्राइक रेट से 13 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया।
फखर जमान 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 गेंद में 60 रन बनाए। फखर जमान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। कामरान गुलाम ने 6 चौके की मदद से 38 गेंद में 42 रन की पारी खेली। हफीज 29 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका और 3 छक्के लगाए।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की टीम 19.3 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई।
मुल्तान सुल्तांस की ओर से कप्ताान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (20), शोएब मकसूद (29), टिम डेविड (24 रन, 12 गेंद, 3 चौके और एक छक्का) और खुशदिल शाह (22 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। टिम डेविड (Tim David) का नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 की सूची में भी शामिल है।
मुल्तान सुल्तांस ने 8.3 ओवर में 58 रन बनाए थे और केवल एक विकेट गंवाया था। इसके बाद उसने अगले 11 ओवर में 72 रन बनाए और शेष 9 विकेट गंवा दिए। लाहौर कलंदर्स की ओर से शाहीन अफरीदी ने 26 रन, हारिस रऊफ ने 20 रन और राशिद खान ने 33 रन देकर 2-2 विकेट लिए। जमान खान ने 3.3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए।