पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2022 के छठे मैच में लाहौर कलंदर्स ने कराची किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। बाबर आजम की अगुआई वाली कराची किंग्स की टूनामेंट में यह लगातार तीसरी हार है। वहीं लाहौर कलंदर्स ने इस सीजन अपनी पहली जीत हासिल की।
कराची के नेशनल स्टेडियम में 30 जनवरी 2022 की रात खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बाबर आजम को अपनी गुगली में फंसाया। राशिद खान 15वां ओवर फेंकने आए। उस समय बाबर आजम 41 रन पर नाबाद थे। राशिद खान ने ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप्स के बाहर डाली।
बाबर आजम राशिद की उस गेंद को अच्छी तरह से पढ़ नहीं पाए। बाबर ने सामने वाले घुटने को पिच पर टिकाकर गेंद को स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गच्चा खा गए और गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी और उनकी पारी का अंत हो गया। राशिद खान ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बाबर आजम को अपना शिकार बनाया था।
वहीं, लाहौर कलंदर्स के फखर जमां ने कराची किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 56 गेंद में शतक ठोक दिया। उनका पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में यह पहला शतक है। इसके साथ ही बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पीएसएल में अपने 1500 रन भी पूरे किए। वह पीएसएल में 1500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले बाबर आजम, कामरान अकमल और शोएब मलिक ने यह उपलब्धि अपने नाम की है।
पीएसएल 2022 के छठे मैच की बात करें तो शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीता और कराची किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स ने फखर जमां के शतक के दम पर 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया।
फखर जमां 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 गेंद में 106 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 24 और समित पटेल ने 26 रन की पारी खेली। इससे पहले कराची किंग्स ने शरजील खान ने 60 रन की पारी खेली।