Pakistan Super League: दो बार के चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड को क्वालिफायर में 31 रन से हराकर मुल्तान सुल्तांस ने पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने के कारण इस्लामाबाद को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।

अब इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना आज यानी 22 जून 2021 को मंगलवार की रात 9:30 से शुरू होने वाले मैच में पेशावर जल्मी से होगा।पेशावर जल्मी ने एलिमिनेटर वन में कराची किंग्स को एक गेंद बाकी रहते पांच विकेट से हराया। इसके साथ ही बाबर आजम की टीम (कराची किंग्स) का लगातार दूसरी बार पीएसएल चैंपियन बनने का सपना टूट गया। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 का खिताब कराची किंग्स ने ही जीता था। तब बाबर आजम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे।

मुल्तान के लिए शोएब मकसूद ने 59 और खुशदिल शाह ने 22 गेंद में 42 रन बनाए। मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 180 रन बनाए। इस्लामाबाद की टीम 19 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई। सोहेल तनवीर ने 17 रन और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी ने 31 रन देकर 3-3 विकेट लिए। सोहेल तनवीर ने फॉर्म में चल रहे कॉलिन मुनरो (0), उस्मान ख्वाजा (40 गेंद में 70 रन) और इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान (शून्य) को पवेलियन भेजा। सोहेल तनवीर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

एलिमिनेटर (Eliminator) वन में कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के 53 रन की मदद से सात विकेट पर 175 रन बनाए। तिसारा परेरा ने 18 गेंद में 37 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जल्मी ने 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।

पेशावर जल्मी के हजरतुल्लाह जजाई ने 38 गेंद में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। उन्होंने कामरान अकमल के साथ पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक 19वें ओवर में 30 रन बनाकर आउट हुए। हजरतुल्लाह जजाई मैन ऑफ द मैच चुने गए।