PSL 2019 , Lahore Qalandars v Quetta Gladiators : – Scoreपाकिस्तान सुपर लीग में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबलों में आज पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लेडिएटर के बीच हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर क्वेटा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं, लाहौर की टीम ने 20 ओर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए थे, इसमें डिविलियर्स के बल्ले से नाबाद 45 रनों की पारी देखने को मिली ।
वहीं इसके जवाब में उतरी क्वेटा की टीम ने संभली हुई बल्लेबाजी की और सरफराज के नाबाद अर्धशतक के चलते इस टीम ने ये मुकाबला आखिरी ओवर के रोमांच तक जाकर तीन विकेट से जीत लिया। क्वेटा ग्लेडिएटर की बात करें तो इस सीजन में अब तक उसने 4 मैच खेले हैं और चारों ही मुकाबलों में उसे जीत मिली है, जबकि लाहौर कलंदर्स की बात करें तो 5 में से 2 मुकाबले जीतकर वो अंकतालिका में चौथे पायदान पर है।
देखना होगा कि आखिर लाहौर कलंदर्स अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज क्वेटा के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करती है। लाहौर कलंदर्स ने अपने पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में उससे इसी पारी की दरकार होगी।
क्वेटा की टीम ने शानदार तरीके से इस 144 रनों को चेज करने के करीब आ गई है। आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए केवल 7 रन और चाहिए।
18 गेंदों का खेल बाकी है ऐसे में क्वेटा की टीम को जीत के लिए अभी 27 रनों की दरकार है। देखना होगा कि आखिर कौन सी टीम इस मुकाबले में बाजी मारती है।
30 गेंदों का खेल और बाकी है जिसमें क्वेटा की टीम को जीत के लिए अभी 37 रनों की दरकार है, जबकि उसके 5 विकेट अभी सुरक्षित हैं। देखना होगा कि आखिर कौन इस मैच में बाजी मारता है।
9 ओवर का खेल हो चुका है और 144 रनों के जवाब में उतरी क्वेटा की टीम ने तीन विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और 144 रनों के जवाब में उतरी क्वेटा की टीम ने 2 विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं। उमर अकमल और अली की जोड़ी इस वक्त मैदान में हैं।
5 ओवर का खेल हो चुका है और 144 रनों के जवाब में उतरी क्वेटा की टीम ने 2 विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं। उमर अकमल और अली की जोड़ी इस वक्त मैदान में हैं।
144 रनों के जवाब में उतरी क्वेटा की टीम को पहला झटका लगा है और सलामी बल्लेबाज वाटसन आउट हो गए हैं।
क्वेटा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, ऐसे में लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य क्वेटा की टीम को दिया है। लाहौर की तरफ से सबसे ज्यादा नाना सिबाद 45 रन बना लिए हैं।
लाहौर की टीम को पाचवां झटका लगा है औऱ विस 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 16 ओवर के बाद लाहौर का स्कोर अब 121 रन है।
लाहौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14वें ओवर में 100 रनों के आंकड़े को छू लिया है। एबी डिविलियर्स और डेविड विस की जोड़ी मैदान में है। डिविलियर्स अच्छी लय में दिख रहे हैं।
पहली पारी के 10 ओवर का खेल हो चुका है और पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम ने तीन विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। एबी डिविलियर्स और कोरी एंडरसन की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।
सलमान बट के आउट होने के बाद अब एबी डिविलियर्स मैदान में आ गए हैं। लाहौर कलंदर्स का स्कोर अब 41 रन है। वहीं सोहेल अख्तर भी आउट हो गए हैं। ये लाहौर को तीसरा झटका लगा है।
5 ओवर का खेल हो चुका है और पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम ने एक विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं। सोहेल अख्तर अच्छी लय में दिख रहे हैं।
लाहौर कलंदर्स को शुरुआती झटका लगा है। फखर जमान 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 3 ओवर के बाद लाहौर का स्कोर 23-1 है। सलमान बट और सोहेल अख्तर की जोड़ी इस वक्त मैदान में है।