Pakistan PM Shehbaz Sharif Reply To Zimbabwe President Emmerson Mnangagwa: टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मैच के बाद क्रिकेट की जंग में राजनेताओं की भी एंट्री हो गई है। जिम्बाब्वे ने 27 अक्टूबर 2022 को एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे के प्रशंसकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत का जमकर जश्न मनाया।

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा ने भी अपनी टीम को जीत की बधाई दी। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान पर तंज भी कसा। उन्होंने पाकिस्तान को मिस्टर बीन वाला प्रकरण याद दिलाया। उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी भेजना असली मिस्टर बीन ही भेजना।

इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पलवाटर किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे पास भले ही असली मिस्टर बीन (Mr. Bean) नहीं हो, लेकिन हमारे पास असली खेलभावना है…। एक बात और हम पाकिस्तानियों की बहुत ही मजेदार आदत है, लौटाने की। मिस्टर प्रेसीडेंट, बधाई हो, आज आपकी टीम सच में बहुत अच्छा खेली।’

रोवन एटकिंसन के किरदार मिस्टर बीन के हमशक्ल हैं पाकिस्तानी अभिनेता आसिफ मोहम्मद

दरअसल, एमर्सन मनांगाग्वा ने मिस्टर बीन के बहाने पाकिस्तान के हास्य अभिनेता आसिफ मोहम्मद की चुटकी ली थी। आसिफ मोहम्मद रोवन एटकिंसन द्वारा निभाए गए किरदार मिस्टर बीन के हमशक्ल हैं। आसिफ मोहम्मद साल 2016 में मिस्टर बीन बनकर जिम्बाब्वे गए थे। हालांकि, तब जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में उनका कॉमेडी शो फ्लॉप रहा था।

तब आसिफ मोहम्मद ने ना सिर्फ नकली एक्टिंग की थी, बल्कि लोगों से पैसे भी लिए थे। तब से ही जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के लोगों में अदावत है। उसके बाद से जब भी पाकिस्तान और जिम्बाब्वे में मैच होता है तो यह मिस्टर बीन विवाद सामने आ ही जाता है।

सोशल मीडिया पर मच गया था बवाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले टीम के खिलाड़ियों के प्रैक्टिस की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। उस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा था, ‘जिम्बाब्वे के रूप में, हम आपको माफ नहीं करेंगे… आपने एक बार हमें मिस्टर बीन रोवन की जगह फ्रॉड पाकिस्तानी बीन दिया… हम कल (28 अक्टूबर 2022) मामले को सुलझा लेंगे। बस दुआ कीजिए कि बारिश आपको बचा ले।’ उस ट्वीट के बाद जिम्बाब्वे के कई प्रशंसकों ने कहा था कि उनकी क्रिकेट टीम फर्जी मिस्टर बीन का बदला लेगी। पाकिस्तान-जिम्बाब्वे मैच को ‘मिस्टर बीन डर्बी’ का टैग भी दिया गया था।