पाकिस्तान की खराब आर्थिक स्थिति का असर अब लगता है पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भी पड़ने लगा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादाब को चोट लगने के बाद कंधे पर लादकर ग्राउंड से बाहर ले जाया जा रहा है। शादान को ग्राउंड से बाहर ले जाने के लिए वहां स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं था। यह वीडियो नेशनल टी20 कप का है।

स्ट्रेचर नहीं मिला तो कंधे पर ले जाना पड़ा

समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल टी20 कप में रावलपिंडी टीम के कप्तान शादाब खान फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लगा बैठे थे। उनकी चोट इतनी ज्यादा थी कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था। इस दौरान ग्राउंड में स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं होने के कारण शादाब को कंधे पर ही बाहर ले जाया गया। ग्राउंड में मौजूद एक दर्शक ने इसका वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया और अब वह वीडियो वायरल हो रहा है।

शादाब के वीडियो पर लोग कर रहे खिंचाई

वायरल वीडियो पर लोग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खिंचाई कर रहे हैं। वीडियो पर लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया है। लोगों के फनी कमेंट लोटपोट करने वाले हैं। वहीं शादाब खान की इंजरी की बात करें तो उनकी मेडिकल जांच जारी है। शादाब को यह चोट रावलपिंडी के यूबीएल मैदान पर रावलपिंडी और सियालकोट के बीच चल रहे मैच के दौरान लगी।

शादाब टीम से हैं बाहर

बता दें कि शादाब खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया। शादाब पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। विश्व कप में उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा था। शादाब ने वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 24.20 की औसत से सिर्फ 121 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी में सिर्फ 2 विकेट उन्हें मिले थे। उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें आगे के लिए मैचों से बाहर कर दिया गया था।