Big Bash League 2021-22: दुनियाभर में कोविड19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के कारण खतरा फिर बढ़ रहा है। इसका खेल पर भी असर पड़ा है। हालांकि, इस बीच ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2021-22 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने विकेट के बाद अनोखे तरीके से जश्न मनाया। साथ ही कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने को लेकर संदेश भी दिया।

बीबीएल 2021-22 के 44वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाज हारिस रऊफ ने पर्थ स्कॉर्चर्स के कर्टिस पैटरसन का विकेट लेकर अनोखे तरीके से जश्न मनाया। उन्होंने अपने हाथ में सैनेटाइजर लगाने का एक्शन किया और जेब से मास्क निकालकर मुंह पर लगाया और फिर जश्न मनाया। उनके सेलिब्रेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हारिस रऊफ मेलबर्न स्टार्स की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने पर्थ के खिलाफ मुकाबले में दो विकेट अपने नाम किया। पैटरसन के अलावा लॉरी इवांस को भी उन्होंने वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपने निर्धारित 4 ओवर में 38 विकेट झटके। इस सीजन में उन्होंने अभी तक 4 मैच खेले हैं जिसमें 7 विकेट उनके नाम दर्ज हैं।

गौरतलब है कि हारिस रऊफ हाल ही में एमएस धोनी को लेकर चर्चा में थे। उन्होंने कहा था कि, महेंद्र सिंह धोनी से चेन्नई सुपर किंग्स की 7 नंबर की शर्ट मिलने के बाद वह खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर इसको लेकर पोस्ट भी किया था।

उन्होंने लिखा था कि, ‘लेजेंड और कैप्टन कूल @msdhoni ने मुझे इस खूबसूरत उपहार के साथ अपनी शर्ट से सम्मानित किया है। ‘सात’ नंबर अब भी अपनी बेहतरीन उदारता से लोगों का दिल जीत रहा है। इस तरह के समर्थन के लिए @russcsk को विशेष रूप से बहुत-बहुत धन्यवाद।’

हारिस रऊफ ने अब तक पाकिस्तान के लिए 8 वनडे इंटरनेशनल और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 14 और 41 विकेट लिए हैं। वह दोनों ही फॉर्मेट में एक-एक बार मैच में 4-4 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 24 जनवरी 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। हारिस ने पाकिस्तान को 2021 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।