बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 के 45वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने पांच विकेट लेकर मेलबर्न रेनेगेड्स की कमर तोड़ दी। ऑस्ट्रेलियाई पेसर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने 45 रनों से शानदार जीत दर्ज की। वहीं पहली बार बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के स्क्वॉड में शामिल हुए उन्मुक्त चंद ने एक दिलचस्प ट्वीट किया।
दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर को इस साल बीबीएल फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। लेकिन टीम 11 मुकाबले खेल चुकी है और अभी तक उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसी को लेकर चंद ने एक ट्वीट करते हुए भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि,’ये मुझे वैकेशन (छुट्टियों) जैसी अनुभूति करवा रहा है। थैंक्स मेलबर्न।’
वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई है। 11 में से इस टीम ने 3 मुकाबले सिर्फ जीते हैं और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा था। टीम 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में भी छठे स्थान पर है। मंगलवार को रेनेगेड्स को अपनी 7वीं हार झेलनी पड़ी और उसी दौरान उन्मुक्त चंद ने ट्वीट भी किया।
इस 7वीं हार पर गौर करें तो सिडनी सिक्सर्स ने इस मैच में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाए थे। जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 17 ओवर में 105 रनों पर ही सिमट गई। सिक्सर्स के लिए बेन ड्वारशुइस इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।
इस मैच में बल्लेबाजी में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। सिवाय सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स के जिन्होंने 49 रनों की पारी खेली। कुछ हद तक जैक एडवर्ड्स ने भी 40 रन बनाकर अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। रेनेगेड्स के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। शॉन मार्श ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली।
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
पॉइंट्स टेबल में इस जीत के बाद भी सिडनी सिक्सर्स तीसरे स्थान पर ही बनी हुई है। ये उनकी 11 मैचों में 7वीं जीत थी और उनके कुल 27 पॉइंट्स हैं। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स अभी भी 12 में से 10 मैच जीतकर 37 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। दूसरे स्थान पर है सिडनी थंडर जिसने 11 में से 8 मैच जीते हैं और उनके 30 पॉइंट्स हैं।
इसके अलावा होबार्ट हरीकेन्स 11 में से 5 मैच जीती है और 6 हारी है। कुल 21 अंकों के साथ टीम चौथे स्थान पर है। ब्रिसबेन हीट 5वें और मेलबर्न रेनेगेड्स छठे स्थान पर हैं। दोनों के 15-15 पॉइंट्स हैं। वहीं मेलबर्न स्टार्स 14 पॉइंट्स के साथ 7वें और एडिलेड स्ट्राइकर्स 13 पॉइंट्स के साथ 8वें यानी आखिरी स्थान पर हैं।