साउथ अफ्रीका के पूर्व दिगग्ज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया। इसे बाद गैरी ने कहा कि पीसीबी ने उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी दी है जो उनके लिए बेहद सम्मान की बात है। गैरी को पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले ये जिम्मेदारी दी जिन्होंने भारत को साल 2011 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भागीदारी निभाई थी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एकजुट करना है लक्ष्य

पाकिस्तान टीम का कोच बनाए जाने के बाद गैरी ने साफ तौर पर कहा कि उनका टारगेट पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम (वनडे और टी20) को एकजुट करना और उनके टैलेंट का सही उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करना है। उन्होंने आगे कहा कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में पाकिस्तान की पुरुष राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने और कुछ समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से शामिल होने की जिम्मेदारी दिया जाना बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इस मौके और टारगेट का काफी उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहा हूं। गैरी ने साफ किया की उनका लक्ष्य टीम में एक अच्छा माहौल बनाना और खिलाड़ियों को उनका बेस्ट देने के लिए प्रेरित करने का होगा जिससे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंटरनेशनल लेवल पर और बेहतर प्रदर्शन कर पाए।

गैरी कर्स्टन का बतौर कोच ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है जिसमें उन्होंने साल 2011 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिया था तो वहीं बतौर कोच उन्होंने साउथ अफ्रीका को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचाया था। गैरी के अनुभव का फायदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जरूर मिलेगा और गैरी की भी यही सोच है कि वो टीम को एकजुट करें जिससे की वो अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी ताकत के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए कर पाएं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले गैरी का पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ना इस टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है और इसका फायदा बाबर आजम की टीम को जरूर मिलेगा।