पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए छह साल बाद भारत का दौरा एक बुरी याद बनता जा रहा है। वर्ल्ड कप में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्होंने अब तक सात मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे केवल तीन में ही जीत मिली है। अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत के अलावा अफगानिस्तान जैसी टीम से भी हार गए। पाकिस्तान की हार के बाद खिलाड़ियों की फिटनेस का मुद्दा भी चर्चा में आया और बिरयानी भी।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की बिरयानी की तारीफ
खिलाड़ियों ने भारत आकर यहां की बिरयानी की काफी तारीफ की थी। जब-जब मैदान पर खिलाड़ियों के हाथ से कैच छूटे या वे धीमा भागते नजर आए तो फैंस ने बिरयानी को ही इसका कारण बताया। बार-बार ये बातें सुनकर पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी परेशान हो गए हैं। ऑलराउंडर इफ्तिखार ने बिरायानी को लेकर ऐसा बयान दिया कि आपको सुनकर हंसी भी आएगी और खिलाड़ियों पर तरस भी।
इफ्तिखार का बयान हुआ वायरल
इफ्तिखार ने एक चैनल से बातचीत में कहा, , ‘जब हमारी टीम जीत जाती है तो फिर कोई नहीं कहता है कि खिलाड़ी बिरयानी खाते हैं। जब हारते हैं तो फिर लोग क्यों कहते हैं कि ये बिरयानी खाने में लगे रहते हैं। क्या हम सिर्फ बिरयानी खाने की वजह से हारते हैं। क्रिकेट एक प्रोफेशनल खेल हैं और एक खिलाड़ी के नाते हर कोई अपने प्रदर्शन को देखता है। अगर कोई बिरयानी खाता है या फिर कोई ऐसा काम करता है जो मुल्क के खिलाफ हो तो हम उसके खिलाफ हैं.’
कुछ फैंस ने कहा कि इफ्तिखार अहमद बिरयानी के लिए इंसाफ मांग रहे हैं। वहीं कुछ ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जिंदगी ही बिरयानी है। वहीं कुछ को इफ्तिखार का ये जवाब काफी मासूमियत भरा लगा। भारतीय फैंस ने कहा कि हमारे देश में लोग पिज्जा खाते हैं। एक और यूजर ने लिखा कि इफ्तिखार की बात बिरयानी पर शुरू होकर बिरयानी खत्म हो गई।
दिग्गज खिलाड़ियों ने किय था ट्रोल
कुछ दिन पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खाने पर निशाने साधा था। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत शर्मनाक है। 280-290 का स्कोर बड़ा था और केवल दो विकेट। पिच गीली नहीं थी। फील्डिंग खराब थी। आप फिटनेस का लेवल देखिए। हम इस बारे में बात कर चुके हैं कि पिछले दो साल में कोई फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है। अब अगर मैं यहां किसी एक का नाम लूं तो उन्हें पसंद नहीं आएगा। ऐसा लगता है कि वो रोज 8 किग्रा मटन खाते हैं।’