पाकिस्तान टीम अब विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकती है, जब कोई ‘चमत्कार’ हो और इसके लिए पाकिस्तान को ना सिर्फ अपनी जीत की दुआ करनी होगी बल्कि अन्य टीमों की जीत और हार की दुआएं भी करनी होंगी। अभी तक 5 में से 4 मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम की स्थिति बिल्कुल अच्छी नहीं है। अगर बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में पाकिस्तानी टीम हार जाती है तो वह विश्व कप से पूरी तरह बाहर हो जाएगी, लेकिन अगर अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज कर लेती है तो संभावनाएं बनी रहेंगी।

अच्छे मार्जिन से जीतने होंगे अपने मैच

पाकिस्तान पिछले 4 मुकाबलों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हारी है और अब उसका अगला मैच मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ है। पाकिस्तान को विश्व कप में बने रहने के लिए ना सिर्फ बांग्लादेश को अच्छे मार्जिन से हराना होगा बल्कि आने वाले सभी मैच बहुत अच्छे मार्जिन से जीतने होंगे ताकि नेट रन रेट बेहतर हो सके। इसके अलावा अन्य टीमों की हार-जीत पर भी पाकिस्तान के आगे का रास्ता तय होगा।

पाकिस्तान के अगले तीन मैच

बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान का अगला मैच 4 नवंबर को न्यूजीलैंड से है। कीवी टीम बेहतरीन लय में है और इसलिए उसके खिलाफ जीतना बहुत बड़ी चुनौती होगी। पाकिस्तान का आखिरी मैच 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। इंग्लैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान को जीत के लिए उच्च स्तर का खेल दिखाना होगा। हालांकि इंग्लैंड 6 में से 5 मैच हार चुकी है और लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

पाकिस्तान को इन मैचों पर भी रहना होगा निर्भर

  • – यह तीन मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान की टीम पूरी तरह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। इसके बाद सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए पाकिस्तानी टीम को अन्य महत्वपूर्ण मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
  • – 6 नवंबर को बांग्लादेश का मुकाबला श्रीलंका से होगा। अगर इस मैच में बांग्लादेश जीत जाती है तो इसका फायदा पाकिस्तान को पहुंच सकता है।
  • वहीं 7 नवंबर को अफगानिस्तान अगर ऑस्ट्रेलिया को मात दे देगा तो पाकिस्तान की संभावनाएं बढ़ेंगी।
  • – पाकिस्तान के फायदे के लिए अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जीत दर्ज करनी होगी। 11 नवंबर को बांग्लादेश का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा और अगर वहां बांग्लादेश की जीत होती है तो इसका फायदा पाकिस्तान को होगा।

इन समीकरणों के आधार पर ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जा सकती है।