पाकिस्तान टैस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फार्म वाली टीम बनकर उभरी है। कई साल से अपनी सरजमीं पर क्रिकेट नहीं खेल पाने वाले पाकिस्तान ने अक्तूबर 2014 से अब तक 64 फीसद टैस्ट जीत हासिल की है। इस मामले में शक्तिशाली टीमें मानी जानी वाली आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत इंग्लैंड उसके मुकाबले पानी भरती नजर आ रही हैं। जीत प्रतिशत के हिसाब से भारत पांचवें नंबर पर है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे क्रम पर।

22 महीनों में पाकिस्तान ने 14 टैस्ट खेलकर यह उपलब्धि हासिल की है जबकि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने उसके मुकाबले इस अवधि में सात टैस्ट ज्यादा खेले हैं। उल्लेखनीय है कि लार्ड्स में रविवार को पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को 75 रन से पराजित किया। इंग्लैंड के खिलाफ बाहरी सरजमीं पर 20 साल में पाक की यह तीसरी जीत है।

पाकिस्तान भारत से आईसीसी टैस्ट रैंकिंग में सिर्फ एक अंक पीछे है जबकि शीर्ष टीम आस्ट्रेलिया से सात अंक। यदि आस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ आगामी शृंखला में पराजित हो गया और पाकिस्तान ने इंग्लैंड से सीरिज जीत ली तो मिस्बाह-उल-हक की टीम आइसीसी रैंकिंग में टॉप पर आ जाएगी। फॉक्सस्पोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी टीम सुरक्षा कारणों से 2009 के बाद से अपनी सरजमीं पर टैस्ट नहीं खेली है। हाल में यूएई में आस्ट्रेलिया को 2-0 से धोने के बाद कोई भी क्रिकेट देश पाकिस्तान के टैस्ट जीतने की शानदार फीसद दर के आसपास भी नहीं पहुंच पाया है।