पाकिस्तान में अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम जाकर नहीं खेलती है। वहीं दुनिया के कई देश आज भी यहां जाकर क्रिकेट खेलने में कतराते हैं। 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद हर टीम के अंदर पाकिस्तान जाकर खेलने से डर रहता है। फिर भी पिछले एक दो साल में पाकिस्तान में जाकर कुछ देशों ने क्रिकेट खेला है। वहीं श्रीलंका की टीम वनडे सीरीज के लिए अभी पाकिस्तान के दौरे पर है। सीरीज की शुरुआत से कुछ घंटों पहले ही पाकिस्तान के एक बड़े खिलाड़ी का घर गोलियों से भून दिया गया।

आपको बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच रावलपिंडी में 11 नवंबर को खेला जाना है। जबकि सोमवार 10 नवंबर को पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के घर के बाहर गोलीबारी का मामला सामने आया है। हालांकि, नसीम इस वक्त टीम के साथ हैं मगर जब यह फायरिंग उनके घर पर हुई तो पूरा परिवार अंदर ही मौजूद था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह मामला रविवार देर रात 1.45 का है। सोमवार तड़के इसको रिपोर्ट किया गया।

PAK vs SL 1st ODI Live Streaming: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारत में कैसे देख पाएंगे?

नसीम शाह का परिवार पाकिस्तान के खैबर पख्तून्वा स्थित मयार में रहता है। उनके घर का नाम हुज्र है और यहां अचानक गोलीबारी की घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पाकिस्तान में क्रिकेटर्स भी सुरक्षित नहीं हैं? यह वही देश है जो भारतीय टीम के पाकिस्तान आने से मना करने पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ढोंग कर रहा था। इस गोलीबारी में हालांकि नसीम के परिवारजनों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मगर घर के गेट, खिड़की और दरवाजों का बुरा हाल गोलीबारी से हो गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

5 लोग गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन से इनकार

स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच की है और पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसके अलावा शुरुआती जांच में इस हमले को आतंकी कृत्य बताने से इनकार करते हुए पुलिस ने इसे जमीन के विवाद और क्षेत्रीय मतभेद या लड़ाई का मामला बताया है। इस मामले में शाह के पिता ने भी पुलिस से बातचीत की और मामले की पूरी जानकारी दी।

जबकि स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार नसीम शाह के आस-पड़ोस वालों का मानना है कि नसीम शाह का परिवार बेहद ही सज्जन है और उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। फिर यह हमला किसने किया इस पर बड़ा सवाल बना हुआ है। नसीम मंगलवार को पाकिस्तान के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में खेलते नजर आएंगे और इस घटना के बावजूद टीम के साथ जुड़े रहेंगे।