पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 176 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पाकिस्तान की टीम 171 रनों पर ही सिमट गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस नजर आए और आखिरी के 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 130 रन पर 3 विकेट था, लेकिन आगे के 46 रन जोड़ने में पाकिस्तान ने अपने 7 विकेट खो दिए और 4 रन से ये मुकाबला न्यूजालैंड ने अपने नाम किया। इसके चलते पाकिस्तान के नाम 115 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।
बता दें कि 115 साल के टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरी बार है जब कोई टीम 46 रन के टोटल को हासिल करने में 6 विकेट गंवा बैठे। वहीं इससे पहले 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी 45 रन बनाने में इंग्लैंड के सामने घुटने टेक दिए थे और 45 रन बनाने के लिए 7 विकेट गंवाए थे। इसके चलते पाकिस्तान ने अपना पहला टेस्ट गंवा दिया है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की ये दूसरी सबसे करीबी जीत है इसके पहले ये टीम 2011 में ऑस्ट्रेलिया से 7 रन से मुकाबला जीत चुकी है।

 

 

इस मुकाबले की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 153 रन बनाए इसके जवाब में पाक की टीम ने अपनी पहली इनिंग में 227 रन बनाकर 54 रनों की लीड ली। अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड एक बार फिर 249 के स्कोर पर ही सिमट गई जिसके चलते पाक को 176 रनों का लक्ष्य मिला। पाक को पहला झटका 40 के स्कोर पर लगा था उसके बाद दो लगातार झटके पाक की टीम को लगे। हालांकि अजहर अली(65) और शाफिक (45) ने पाक की पारी को थोड़ा संभाला और 130 के स्कोर पर पाक को चौथा झटका लगा। इसके बाद तो मानो पाक के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और 46 रन बनाने में 7 विकेट खो दिया जिसमें नीचे के 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके।

न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में भारत के मुंबई में जन्मे एजाज पटेल जीत के हीरो रहे जिन्होंने इस मुकाबले में 5 विकेट झटके और साथ ही ईश सोढ़ी और वैग्नर ने दो-दो विकेट झटके।