इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बीच लंबे समय से तुलना हो रही है। ‘पीएसएल या आईपीएल- कौन सा बेहतर है,’ यह एक ऐसा सवाल है जिससे दोनों लीगों में शामिल होने वाला हर खिलाड़ी परिचित है। हाल ही में, पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इस पर अपनी राय दी।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, कनेरिया ने आईपीएल को एक ऐसी ‘पेशेवर’ लीग का दर्जा दिया, जिसने कई प्रतिभाओं को जन्म दिया है, जिससे भारतीय क्रिकेट टीम को मदद मिली है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘गैर-पेशेवर’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हमेशा उन खिलाड़ियों की राह में रोड़ा बना है, जिन्होंने पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन किया है।

दानिश कनेरिया ने कहा, ‘एक बहुत ही पेशेवर आयोजन होने के नाते, आईपीएल भारतीय क्रिकेट को बहुत सारी प्रतिभाएं प्रदान कर रहा है। यह हर गुजरते सीजन के साथ बेहतर और बेहतर होता जा रहा है, जबकि पीएसएल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शायद ही कुछ कर रहा है। अगर कोई खिलाड़ी पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के गैर-पेशेवर रवैए के कारण उसके राष्ट्रीय टीम में आने की संभावना कम हो जाती है।’

दानिश कनेरिया से आईपीएल के 15वें संस्करण में उनकी शीर्ष दो पसंदीदा टीमों के बारे में भी पूछा गया। आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कनेरिया ने कहा, ‘देखिए, टी20 फॉर्मेट में कोई फेवरेट नहीं होता। लेकिन अगर संयोजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अच्छी हैं। इस संस्करण में दो नई टीमें हैं। आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते।’

दानिश कनेरिया ने आगे कहा, ‘आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें सभी क्रिकेटर खेलना चाहते हैं। आप देखिए, दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम से छुट्टी ली थी। इसलिए यह हर साल एक बड़ा आयोजन बन रहा है।’ आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में हुई। इस टूर्नामेंट में अब तक तीन रोमांचक मैच हो चुके हैं।