पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी ‘साइबर वॉरियर्स’ ने न केवल IPL 2025 के मैचों के दौरान स्टेडियम की फ्लडलाइट्स को हैक किया, बल्कि भारत के जलाशयों को भी अपने नियंत्रण में ले लिया। यह बयान इतना अविश्वसनीय लगा कि न केवल भारत, बल्कि पाकिस्तान के लोग भी इसे गंभीरता से लेने को तैयार नहीं हैं।
संसद में बयान ने मचाया हंगामा
पाकिस्तान की संसद में भाषण देते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, “IPL के मैच रुके, स्टेडियम की बत्तियां गुल हुईं, और भारत के डैम से पानी दोबारा छोड़ा गया। ये सब हमारे साइबर विशेषज्ञों की करामात थी।” यह बयान भारत के चर्चित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के एक महीने बाद आया, जिसने दोनों देशों के बीच तनाव को और हवा दी। आसिफ के इस दावे ने सोशल मीडिया पर हंसी का पिटारा खोल दिया।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बाढ़
आसिफ का बयान सुनते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और मजाक की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “यह वही देश है जो सुई खरीदने से पहले चीन से इजाजत लेता है, और अब IPL हैक करने की बात कर रहा है!” एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा, “ख्वाजा साहब का दावा वैसा ही है जैसे कोई कहे कि उनका गधा फरारी को रेस में पछाड़ देगा।”
क्या था IPL में पावर कट का माजरा?
दरअसल, IPL 2025 में 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच के दौरान अचानक फ्लडलाइट्स बंद हो गई थीं, जिसके कारण खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था। BCCI ने इसे ‘तकनीकी खराबी’ करार दिया था। लेकिन ख्वाजा आसिफ ने इस घटना को पाकिस्तानी हैकर्स की ‘उपलब्धि’ बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया।
क्या है हकीकत?
आसिफ का यह दावा कई सवाल खड़े करता है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि IPL जैसे हाई-प्रोफाइल इवेंट्स और भारत जैसे देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को हैक करना इतना आसान नहीं है। साथ ही इस तरह के दावों के लिए ठोस सबूतों की जरूरत होती है, जो आसिफ ने पेश नहीं किए। उनके बयान को कई लोग महज प्रचार और ध्यान खींचने की कोशिश मान रहे हैं।