वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने पूरी तरह तख्ता पलट कर दिया। कोच से लेकर चीफ सेलेक्टर तक को बदल दिया गया। नए चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने आए। उनकी पहली ही पीसी विवादित हो गई।

वहाब रियाज ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हारिस रऊफ को लेकर बयान दिए जिसे लेकर विवाद होना तय माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस टेस्ट टीम का ऐलान किया गया उसमें तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का नाम शामिल था। रियाज ने बताया कि रऊफ ने आखिरी मौके पर अपना नाम वापस लिया।

रऊफ पर दिया बड़ा बयान

टीम का ऐलान करने के बाद रियाज ने कहा कि हारिस रऊफ को टीम हिस्सा होना था लेकिन उनका नाम हटाया गया। उन्होंने इसकी वजह हारिस रऊफ ही है। रियाज ने कहा, ‘हमने रऊफ से दो दिन पहले बात की थी तब उन्होंने कहा था कि वह ये सीरीज खेलेंगे। हालांकि रविवार रात को उन्होंने अपना मन बदल दिया और कहा कि वह ये सीरीज नहीं खेलना चाहते। उन्हें अपनी फिटनेस और वर्कलोड की चिंता थी।’

मनाने के बावजूद तैयार नहीं हुए रऊफ और हफीज

रियाज ने आगे बताया कि उन्होंने और मोहम्मद हफीज ने मिलकर रऊफ को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया। रियाज ने कहा, ‘मैं उससे कहा कि अगर वह नाकाम होता है तो मैं पूरी जिम्मेदारी ले लूंगा। हमारे फीजियो ने भी कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। वह थका हुआ था हम उसे भी मैनेज करने को तैयार था। उसने अपना नाम वापस ले लिया।’

पाकिस्तान की टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी