पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से उनके फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी भी नाराज हैं। टीम का हिस्सा रह चुके लोग भी खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद निशाने पर हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने मसूद पर कई बड़े आरोप लगाए और जमकर लताड़ा।

शहजाद ने शान मसूद पर उठाए सवाल

शहजाद ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपने दिल की भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का कही मैच होता तो लोग टीवी बंद कर देते हैं। पाकिस्तान का मैच देखते ही लोग टीवी बंद कर देते हैं। मैं आपको आवामी बात बता रहा हूं। आप नीचे आएं तो ये बात पता लगे। आप कॉन्फ्रेंस में जाकर बहाना बना रहे हैं। आप लोगों को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, अब आप पाकिस्तान के कप्तान हैं, कुछ समझ नहीं आ रही कि आपका विजन क्या है। कुछ समझ नहीं आ रही कि आपकी प्लेइंग XI क्या है, पिच आप पढ़ नहीं पा रहे हैं, स्पिनर आपने नहीं खेलाया, कॉन्फ्रेन्स में आकर जो आप बहाना बना रहे हैं, वो गलत बना रहे हैं कि हमने लोड से बचाने के लिए चौथा तेज गेंदबाज डाला, हम जो ब्रांड ऑफ क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं, आप वो गलत बता रहे हैं। आपकी अपनी परफॉर्मेंस कुछ नहीं है। कोई लीडरशिप स्किल्स आपने दिखाए हैं, इस मैच में? जब आपको खुद ही कुछ पता नहीं है, तो आप अपने प्लेयर्स से क्या करवाएंगे। ‘

मसूद खुद को नहीं मानते आउट

उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी बात है कि आप क्या बात कर सकते हैं, क्योंकि आपने खुद ने किया ही क्या है, कोई भी आपकी बात क्यों सुनेगा? 2020 से अभी तक रिकॉर्ड निकाले तो आपकी केवल 3 फिफ्टी सामने आई हैं, वो भी पीछे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लगाई हैं और आप पाकिस्तान के कप्तान हैं। बस आप सभी ने मिलकर पाकिस्तान की आवाम को पागल बनाया हुआ है। अब आप अंडर-19 और अंडर-16 वाले शान मसूद नहीं हैं, अगर आपको पाकिस्तान की कप्तानी मिल ही गई है तो उसके कुछ सलीके हैं, वो ये की आप इस तरह की हरकतें नहीं कर सकते। आप आउट होकर आते हैं और कहने लगते हैं कि जी मैं आउट नहीं था, आप गली क्रिकेट खेल रहे हैं क्या? आप अंडर-19 से यही करते आ रहे हैं, आपको लेकर पूरे डोमेस्टिक क्रिकेट में यह मशहूर है कि आपने कभी आउट नहीं माना है। तो क्या आप सिर्फ बोल्ड आउट मानें, किस तरह आउट करें आपको?

उन्होंने शान मसूद पर टीम में अपने पसंद के खिलाड़ियों को मौका देने का भी आरोप लगाया। मसूद ने कहा, ‘आपने टीम में उन्हीं लड़कों को रख दिया है जो ग्रुपिंग करते हैं, जो खुद के रिकॉर्ड्स के लिए खेलते हैं। अब आप उनके साथ जाकर हार रहे हैं। क्या फायदा किसी युवा को आपने मौका दिया है?’