पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालात इन दिनों काफी खराब है। टीम को टेस्ट से लेकर टी20 तक में हार का सामना करना पड़ रहा है। वह दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस के भी निशाने पर है। इस बीच टीम के कप्तान शान मसूद अपने खिलाड़ियों के बचाव में लगे हुए हैं। इसके लिए उन्हें विराट कोहली की जरूरत पड़ रही है।
शान मसूद से हुआ तीखा सवाल
पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। सात अक्तूबर से दोनों के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज से शान मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे टेस्ट ओपनर्स के खराब प्रदर्शन पर सवाल किया गया मसूद भड़क गए। पत्रकार ने सवाल करते हुए कहा, ‘क्या टीम अब भी पक्षपात से बाहर नहीं आ पाई है। हम ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं जो प्रदर्शन नहीं कर रहें। अब्दुल्ला शफीक और साइम अयूब टी20 भी खेल रहे हैं और टेस्ट भी।’
शफीक के आंकड़े विराट कोहली से बेहतर
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान ने कहा, ‘मैं आपकी इज्जत करता हूं लेकिन आपका सवाल गलत है। मैं मानता हूं इस साल टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन टेस्ट और टी20 को मिक्स करना ठीक नहीं है। आप आंकड़ों के बारे में बात कर रहे हैं। मैं कुछ दिन पहले एक आंकड़ा पढ़ रहा था थी शुरुआती 19-20 टेस्ट में शफीक के रिकॉर्ड विराट कोहली से बेहतर हैं।’
2011 में हुआ टेस्ट डेब्यू
विराट कोहली ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। अपने शुरुआती 19 टेस्ट मैच में 40.62 के औसत से 1178 रन बनाए थे। वहीं शफीक ने 2021 में पहला टेस्ट मैच खेला था। उनके नाम 19 टेस्ट में 1372 रन है। उनका औसत 40.35 का रहा है। शफीक ने अब तक चार शतक पांच अर्धशतक लगाए हैं।
शान मसूद ने आगे कहा, ‘जब आप टीम बनाते हैं, तो यह टीम की जिम्मेदारी होती है। देखिए, जिम्मेदारी मेरी है। मुझे एक लीडर के तौर पर दर्द सहना होगा। सिर्फ अपना ही नहीं, बल्कि दूसरों का भी। तभी कुछ होगा। अगर मैंने किसी खिलाड़ी का समर्थन किया है, और वह पाकिस्तान के लिए बहुत बहुत सारे रन बनाता है, और अगर इस प्रक्रिया में मुझे अपनी जगह छोड़नी पड़ती है, तो मुझे इसका पछतावा नहीं होगा।’
