पाकिस्तान के खेल इतिहास में गुरुवार का दिन और 8 अगस्त की तारीख सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। पाकिस्तान को इसी दिन लगभग चार दशक के लंबे इंतजार के बाद मेडल हासिल हुआ। अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम भी शामिल है।

बाबर आजम ने अरशद नदीम को दी बधाई

बाबर ने एक्स पर अरशद की फोटो शेयर की है। पोस्ट के कैप्शन में बाबर आजम ने लिखा, ”30 सालों के बाद पाकिस्तान में गोल्ड की वापसी हुई है। अरशद नदीम को इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपने पूरे देश को गौरव करने का मौका दिया है।” हालांकि अपनी इस पोस्ट के कारण काफी ट्रोल हो रहे हैं।

बाबर आजम ने पोस्ट में की गलती

बाबर आजम ने इस पोस्ट में गलत अरशद नदीम को टैग गिया। वहीं उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान को 30 साल बाद गोल्ड मेडल मिला है। जबकि पाकिस्तान ने पिछला गोल्ड साल 1994 में जीता था। लोगों ने उन्हें उनकी गलती याद दिलाई।

फैंस ने जमकर किया ट्रोल

फैंस ने नाराज होकर बाबर आजम को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की असफलता गिनाई। एक यूजर ने लिखा, ‘आपके पास भी देश को गौरव महसूस कराने का मौका था लेकिन मैं ऐसा कर नहीं पाए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जितना उनका स्ट्राइक रेट है उतनी दूर अरशद ने जैवलिन को फेंका।