Pakistan: इंग्लैंड से 3-0 से हार के बाद पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) अपना पद छोड़ सकते हैं। जबकि ऐसा कहा जा रहा है कि बाबर आजम (Babar Azam) को अगले साल जुलाई में टेस्ट क्रिकेट के कप्तानी से हटा दिया जाएगा। पाकिस्तान (Pakistan) के कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) के बारे में कहा जा रहा है कि वो न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले सीरीज के बाद अपना पद छोड़ सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद सकलैन मुश्ताक छोड़ेंगे अपना पद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि सकलैन मुश्ताक न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 26 दिसंबर से शुरू हो रही घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद पद छोड़ सकते हैं। सूत्र ने बताया कि मंगलवार को कराची में तीसरे टेस्ट में हार के तुरंत बाद बाबर और सकलैन लाहौर रवाना हो गए।

गद्दाफी स्टेडियम में पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा के कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने भी हिस्सा लिया। यह बैठक लगभग तीन घंटे चला। जिसमें कप्तान और कोच को लेकर भी चर्चा किया गया। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं को मंगलवार को कराची टेस्ट खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा करनी थी लेकिन राजा के निर्देश पर घोषणा को बुधवार तक टाल दिया गया।

चोट के कारण पाकिस्तान को उठाना पड़ा खामियाजा

उन्होंने कहा, रमीज राजा ने बाबर, सकलैन और वसीम को अपना नजरिया बताया और स्पष्ट किया कि वे सीरीज के लिए चयन से खुश नहीं थे। बाबर ने अध्यक्ष रमीज राजा से कहा कि तीन मुख्य तेज गेंदबाजों शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और नसीम शाह की चोट के कारण उनकी योजनाओं को नुकसान पहुंचा और गेंदबाजी काफी कमजोर हुई जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से रन बना पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद सकलैन मुश्ताक अपना पद छोड़ देंगे। उनका कार्यकाल जनवरी तक ही है।

उन्होंने कहा बोर्ड को लगता है कि बाबर को सिर्फ सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी करनी चाहिए और टेस्ट प्रारूप की कप्तानी संभवत: शान मसूद या मोहम्मद रिजवान को सौंपी जानी चाहिए। टेस्ट कप्तान के रूप में बाबर के भविष्य को लेकर काफी चर्चा की गई और फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने का फैसला किया गया।