पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इन दिनों खामोश है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फजीहत के बाद बाबर ने घरेलू क्रिकेट से फॉर्म हासिल करने की कोशिश की लेकिन यहां भी वह फ्लॉप ही साबित होते दिख रहे हैं। इसके बाद जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं वहीं किसी ने उन्हें भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से मिलने की सलाह दी।
प्रैक्टिस मैच में बाबर आजम हुए बोल्ड
बाबर आजम चैंपियंस वनडे कप 2024 में हिस्सा लेने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को एक प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया। इस मैच में बाबर आजम ने 20 गेंदों में 20 रन बनाए। इसके बाद वह लोकल स्पिनर मोहम्मद असगर का शिकार बने। बाबर स्वीप करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अपना संतुलन उन्होंने खो दिया और वह गिर गए। इसी चक्कर में वह बोल्ड हो गए।
बाबर को मिली राहुल द्रविड़ से मिलने की सलाह
इसी को लेकर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे थे। एक यूजर ने लिखा, ‘बाबर आजम की मौजूदा फॉर्म और हालात को देखते हुए उसे राहुल द्रविड़ से बात करनी चाहिए। राहुल स्पिन के खिलाफ शानदार खेलते थे। स्पिन के खिलाफ खेलना एक कला है। बाबर आजम राहुल द्रविड़ का नाम डायल करो।’
बाबर को समर्थन की जरूरत
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में रन बनाए और फिर पीएसएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि अब वह संघर्ष कर रहे हैं। पाकिस्तान के सबसे शानदार खिलाड़ियों में बाबर शामिल हैं। उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है।’ एक अन्य यूजर ने बाबर को टीम से ड्रॉप करने की बात कही।