पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण बिग बैश लीग के अपने डेब्यू सीजन के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। ब्रिस्बेन हीट के हिस्सा पाकिस्तानी खिलाड़ी घर वापस जाएगा और फरवरी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिहैबिलिटेशन शुरू करेगा। खराब फॉर्म में चल रहे शाहीन का चोटिल होना पाकिस्तान के लिए चिंता का सबब है। पाकिस्तान 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच से अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा।
25 साल के अफरीदी ने हीट के लिए चार मैचों में दो विकेट लिए। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई लीग में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ पहले मैच में खतरनाक बॉलिंग के कारण उन्हें अपने ओवर के बीच में ही बॉलिंग से हटा दिया गया। अफरीदी ने दो कमर से ऊपर की गेंदें फेंकी थीं, जिसके कारण उन्हें बाकी इनिंग में बॉलिंग करने से रोक दिया गया।
शाहीन अफरीदी को लेकर अपडेट
ब्रिस्बेन हीट ने कहा, “ब्रिस्बेन हीट ने कन्फर्म किया है कि पाकिस्तान के पेसर शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट की वजह से घर लौटेंगे। अफरीदी को शनिवार रात गाबा में एडिलेड स्ट्राइकर्स पर हीट की आखिरी ओवर में फील्डिंग करते समय घुटने के कार्टिलेज में चोट लगी थी। पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल स्टाफ से सलाह करने के बाद यह तय हुआ कि अफरीदी आने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले आगे के इलाज के लिए बिग बैश लीग के बीच में घर लौटेंगे।”
T20 World Cup: इंग्लैंड का विश्व कप स्क्वाड जारी, IPL की इस टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी
अफरीदी क्या बोले
अफरीदी ने कहा, “मुझे ब्रिस्बेन के लिए खेलकर बहुत मजा आया और मुझे दुख है कि मैं टीम के साथ सीजन पूरा नहीं कर पाऊंगा। मैं हीट के फैंस का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार और सपोर्ट दिया। मैं टीम के सपोर्ट और उनकी शानदार मेहमाननवाजी के लिए भी आभारी हूं। बीबीएल वैसा ही था जैसा मैंने सुना था। मुझे यह चैलेंज पसंद आया। मैं अपनी चोट से ठीक होते हुए टीम को चीयर करूंगा और मुझे उम्मीद है कि हम फिर मिलेंगे।”
