बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शामिल हैं। उनके रिकॉर्ड्स इस बात की गवाही देते हैं कि उन्होंने विश्व स्तर पर पाकिस्तान का नाम रोशन किया है। टीम के पूर्व डायरेक्ट मोहम्मद हफीज ने ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद लोग बाबर आजम की खेल भावना पर सवाल उठा रहे हैं।

मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान

मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का डायरेक्टर बनाया गया था लेकिन दो सीरीज बाद ही उन्हें पद से हटा दिया गया। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत में हफीज ने अपने कार्यकाल के बारे में बात की। उन्होंने बताया की टीम के लिए ओपनिंग छुड़वाने में उन्हें 2 महीने का समय लग गया। बाबर इसके लिए तैयार नहीं है।

बाबर नहीं छोड़ना चाहते थे ओपनिंग

उन्होंने कहा, ‘मुझे बाबर आजम को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार करने में 2 महीने समय लग गए। मैंने उन्हें समझाया कि टीम के लिए उन्हें ओपनिंग छोड़नी पड़ेगी। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के लिए पहले किसी खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया है। आप एक शानदार खिलाड़ी हैं और आपकी जिम्मेदारी है कि आप पाकिस्तान टीम को आगे लेकर जाएं। आप और रिजवान बेहतरीन खिलाड़ीं हैं लेकिन केवल दो खिलाड़ी पूरी टीम नहीं बन सकते।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें एक टीम को तैयार करना है और इसके लिए जरूरी है कि आपको तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें। आप वनडे में पिछले 6 सालों से इसी नंबर पर खेल रहे हैं और इसी कारण आपको इसमें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि तकनीकि तौर पर आप काफी सक्षम खिलाड़ी हैं।’

बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर उठे सवाल

टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग करते हुए बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए गए। बाबर आजम पीएसएल में भी ओपनिंग करते हैं। पेशावर जालमी के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को बतौर ओपनर 42 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली।