पाकिस्तान को जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज से पहले स्टार बल्लेबाज बाबर आजम नेट सेशन में चोटिल हो गए। बाबर अब टेस्ट कप्तान नहीं है लेकिन टीम में वह अब भी काफी अहम है। उनकी चोट टीम के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकती थी लेकिन बाबर गंभीर तौर पर चोटिल नहीं हुए थे।

बाबर आजम के पेट पर लगी गेंद

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हुआ जिसमें बाबर आजम नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। खुर्रम शहजाद गेंदबाजी कर रहे थे। बाबर आजम को शहजाद की गेंदों का सामना करने में संघर्ष महसूस कर रहे थे। शहजाद की एक गेंद बाबर आजम के पेट पर लगी थी।

दर्द में कराहते नजर आए बाबर आजम

गेंद लगते ही बाबर आजम स्टंप्स के सामने से हट गए। वह बल्ला पकड़कर जमीन पर बैठ गए। बाबर काफी दर्द में नजर आ रहे थे। शहजाद गेंद लगते ही भाग कर उनके पास आए। उन्होंने बाबर से उनका हालचाल पूछा। बाबर कुछ समय के लिए नेट्स से बाहर आ गए। उन्होंने आराम किया और स्ट्रेचिंग की। बाबर इसके बाद एक बार फिर बल्लेबाजी अभ्यास में जुट गए।