अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध के कारण तनाव का माहौल जारी है। उसी बीच शनिवार सुबह एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें पाकिस्तान के हमले के बाद तीन अफगान क्रिकेटर्स की मौत की खबर मिली है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस हमले पर दुख जताया है। वहीं राशिद खान समेत अफगानिस्तान के कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भी इस मामले पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा रद्द करने की जानकारी देते हुए बताया कि कौन से तीन क्रिकेटर्स की मौत हुई है। साथ ही बोर्ड ने अपने एक्स पोस्ट में गहरी संवेदना भी व्यक्त की। वहीं राशिद खान, फजलहक फारूखी, गुलबदीन नईब समेत अफगानिस्तान के कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने भी इस मामले पर दुख जताया है।

कौन से तीन क्रिकेटर्स की मौत?

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक पाकिस्तान ने पाकतिका के उरगुन शहर में एक हवाई हमला किया है। इसमें तीन स्थानीय क्रिकेटर्स कबीर आघा, सिबगातुल्लाह और हारून की मौत हो गई। इन तीन क्रिकेटर्स के अलावा पांच आम नागरिकों की भी मौत हुई। इसके अलावा अन्य सात लोग घायल हो गए हैं।

बोर्ड ने बताया कि तीनों खिलाड़ी एक फ्रेंडली मैच खेलकर अपने घर उरगुन लौटे थे। यहीं उनके ऊपर हमला हुआ। इस हमले की बोर्ड ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलने से भी मना कर दिया है। नवंबर के अंत में अफगानिस्तान को पाकिस्तान में टी20 ट्राई सीरीज (तीसरी टीम श्रीलंका) खेलनी थी। अब बोर्ड ने इस हमले के बाद उस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।

अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स ने जताया दुख

अफगानिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेटर्स ने इस हमले पर दुख जताया है। राशिद खान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,”मैं पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर हुई एयरस्ट्राइक में मारे गए आम नागरिकों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हमले में बच्चे, महिलाएं और युवा क्रिकेटर्स ने अपनी जान गंवाई। यह बहुत ही गलत हरकत है जिसमें आम लोगों को निशाना बनाया गया है। मैं एसीबी के उस फैसले का स्वागत करता हूं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से नाम वापस लिया गया है। मैं इस बुरे समय में अपने लोगों के साथ खड़ा हूं। हमारे लिए हमारा देश किसी भी चीज से पहले है।”

वहीं फजलहक फारूकी ने लिखा,”खिलाड़ियों और आम नागरिकों को मारना गर्व की बात नहीं है। यह कभी नहीं माफ करने वाला अपराध है।” अफगान ऑलराउंडर गुलबदीन नईब ने इस हमले पर गुस्सा और दुख जताते हुए लिखा,”पाकिस्तान की आर्मी की ओर से यह कायराना हमला किया गया। इसमें अपने साथी क्रिकेटर्स और आम नागरिकों के जान गंवाने पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। पाकिस्तानी सेना के इस हमले से भी अफगानिस्तान कभी टूटेगा नहीं।”