Hong Kong Sixes tournament: पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए छह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट की वापसी 7 साल के बाद हो रही है और इसमें पाकिस्तान की टीम की अगुआई फहीम अशरफ करेंगे। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसे 1 से 3 नवंबर तक हांगकांग के कॉव्लून क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। सीनियर बल्लेबाज आसिफ अली और बाएं हाथ के बल्लेबाज हुसैन तलत भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं।

फहीम अशरफ बने पाकिस्तान टीम के कप्तान

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज सलीम यूसुफ को टूर्नामेंट के लिए मैनेजर बनाया गया है। हांगकांग क्रिकेट सिक्स एक प्रतिष्ठित सिक्स-ए-साइड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जो 1992 में अपनी शुरुआत के बाद से क्रिकेट कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। क्रिकेट हांगकांग द्वारा आयोजित और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा स्वीकृत यह टूर्नामेंट अपने अनूठे फॉर्मेंट और हाई स्कोरिंग वाले मैचों के लिए जाना जाता है, जिसे टेलीविजन दर्शकों को लुभाने के लिए डिजाइन किया गया है।

साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें हैं और अब तक सभी टीमों ने पांच-पांच बार खिताब जीते हैं। साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार साल 2017 में इसका खिताब जीता था और फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले अन्य देशों में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत शामिल हैं।

हांगकांग सिक्सेस के लिए पाकिस्तान की टीम

फहीम अशरफ (कप्तान), आमिर यामीन, आसिफ अली, दानिश अजीज, हुसैन तलत, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर) और शहाब खान।