वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में एक ओर जहां पाकिस्तान ने 120 रन की विशाल विजय हासिल की, वहीं उसके ऑलराउंडर शादाब खान ने दर्शकों का दिल जीता। मैच में पाकिस्तान का पांचवां विकेट 38वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद रिजवान के रूप में गिरा। उन्हें अकील हुसैन ने आउट किया। उनकी जगह शादाब खान बल्लेबाजी के लिए आए। शादाब ने अकील की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला। इसके साथ ही पाकिस्तान का भी दोहरा शतक पूरा हो गया।

एंडरसन फिलिप 39वां ओवर लेकर आए। शादाब ने उनकी दूसरी गेंद पर कटकर स्वीपर कवर की ओर शानदार शॉट लगाया। उनके इस शॉट की काफी तारीफ हुई। इस बीच, एक दर्शक मैदान में घुस आया और स्ट्राइक एंड पर खड़े शादाब खान के बिल्कुल करीब पहुंचकर उनको सैल्यूट किया। शादाब खान ने भी बड़ा दिल दिखाया। उन्होंने उस व्यक्ति को गले लगाने के लिए अपनी बाहें फैला दीं।

शादाब से गले मिलकर वह शख्स खुशी से झूमता हुआ दर्शक दीर्घा की ओर दौड़ा। इसके बाद मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट प्रशंसकों ने जमकर तालियां बजाईं। शादाब के इस तरह से किसी अनजान शख्स को गले लगाने की मैच से लेकर सोशल मीडिया तक बहुत तारीफ हुई। इस घटना का वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल है। आप भी नीचे उनमें से एक वीडियो को देख सकते हैं।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 10 जून 2022 की रात मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 275 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 32.2 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई।

वेस्टइंडीज के लिए, शामराह ब्रूक्स ने 42 रन बनाए। वह अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा काइल मायर्स ने 33 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने 19 रन देकर 4 विकेट झटके और वनडे इंटरनेशनल में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।