Pakistan vs West Indies 1st test match: शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में 127 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने अपनी टीम के लिए 9 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और इसके बाद बैटिंग करने का फैसला किया। पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने 230 रन बनाए, लेकिन पहली पारी में वेस्टइंडीज का हाल और भी खराब रहा और ये टीम 137 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में पाकिस्तान को 93 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए और टीम की कुल बढ़त 250 रन की हो गई। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 251 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम दूसरी पारी में 123 रन पर आउट हो गई और उसे हार का सामना करना पड़ा।
साजिद खान ने झटके 9 विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में साजिद खान ने 4 विकेट लिए थे जबकि नोमान अली ने 5 विकेट चटकाए थे जबकि दूसरी पारी में साजिद खान ने 5 विकेट जबकि अबरार अहमद ने 4 विकेट लिए थे जबकि नोमान अली को एक सफलता मिली थी। साजिद खान ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए और पाकिस्तान की जीत के नायक साबित हुए। वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में जोमेल वार्रिकन ने 7 विकेट चटकाए जबकि पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। वार्रकन ने इस मैच में कुल 10 विकेट चटकाए।
इस मैच में पाकिस्तान स्टार बैटर बाबर आजम दोनों पारियों में फेल रहे। पहली पारी में उन्होंने 8 रन जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में मोहम्मद रिजवान ने 71 रन जबकि सऊद शकील ने 84 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में वार्रिकन ने ही सर्वाधिक नाबाद 31 रन की पारी खेली थी। दूसरी पारी की बात करें तो पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद ने अहम 52 रन की पारी खेली जबकि कामरान गुलाम ने 27 रन जबकि मो. हुरैरा ने 29 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से एलिक अथानाजे ने सर्वाधिक 55 रन की पारी खेली।
इस बीच आपको बता दें कि इंग्लिश सिंगर क्रिस मार्टिन ने नवी मुंबई में अपने शो के दौरान टीम इंडिया के स्पीड स्टार शुभमन गिल का नाम लेकर सबको चौंका दिया। जानिए बुमराह का नाम लेकर उन्होंने क्या कहा।