श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने सोमवार (17 नवंबर) को बताया कि पाकिस्तान दौरे पर टी20 त्रिकोणीय सीरीज से टीम के दो सीनियर खिलाड़ी कप्तान चरित असलंका और असिथा फर्नांडो बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ियों को बीमारी के कारण स्वदेश लौटना पड़ा है। एसएलसी ने एक बयान में कहा कि दासुन शनाका को त्रिकोणीय सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है, जिसमें पाकिस्तान और जिम्बाब्वे भी शामिल हैं। तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो की जगह पवन रथनायके को टीम में शामिल किया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक्स पर कहा, “दो खिलाड़ी कप्तान चरिथ असलांका और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो स्वदेश लौटेंगे। दोनों बीमार हैं। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।” बोर्ड ने यह नहीं बताया कि दोनों को क्या बीमारी है। एसएलसी ने कहा कि दोनों को वापस बुलाया गया है ताकि व्यस्त सीजन से पहले उन्हें उचित उपचार मिल सके।
दासुन शनाका कप्तान होंगे
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, “यह एहतियाती फैसला यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें उचित देखभाल और भविष्य के मैचों से पहले पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए पर्याप्त समय मिले। असलंका की अनुपस्थिति में दासुन शनाका कप्तान होंगे। पवन रथनायके को उनकी जगह टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।”
श्रीलंकाई खिलाड़ी घर लौटना चाहते थे
हाल ही में इस्लामाबाद में हुए एक घातक आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी स्वदेश लौटना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने उन्हें कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया, जिसके बाद मेहमान टीम ने वहीं रुकने का फैसला किया।
रावलपिंडी टूर्नामेंट का एकमात्र वेन्यू बनाया
पाकिस्तान और श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में 13 नवंबर को रावलपिंडी में भिड़ना था, लेकिन उस मैच को 14 नवंबर को स्थगित कर दिया गया, जबकि तीसरा मैच उसी मैदान पर 15 के बजाय 16 नवंबर को कराया गया। पीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं के बीच श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच को भी 17 से 18 नवंबर को शिफ्ट कर दिया। रावलपिंडी को टूर्नामेंट का एकमात्र वेन्यू बनाया है।
श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा में पाकिस्तानी सैन्य बल तैनात
सात मैचों की इस सीरीज का दूसरा मैच भी एक दिन के लिए स्थगित कर 20 नवंबर तक कर दिया गया। शेड्यूल में बदलाव से पहले लाहौर को त्रिकोणीय सीरीज के पांच मैचों की मेजबानी करनी थी, जिसमें 29 नवंबर को होने वाला फाइनल भी शामिल था, लेकिन तीनों बोर्ड केवल रावलपिंडी में ही मैच आयोजित करने पर सहमत हुए। सरकार ने श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा भी पाकिस्तानी सैन्य बलों को सौंप दी है।
