पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में 57 रन की पारी खेल कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, सऊद शकील लगातार 7 टेस्ट मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट करियर के 7वें ही टेस्ट में इतिहास रच दिया है। सऊद ने कोलंबो टेस्ट की पहली पारी में 57 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

गावस्कर समेत इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने इतिहास रचते हुए भारत के सुनील गावस्कर, गुयाना के बेसिल बुचर और पाकिस्तान के ही सईद अहमद को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी ने अपने करियर के शुरुआती 6 मैचों में 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली थी। 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई बल्लेबाज आज तक ऐसा नहीं कर पाया था, लेकिन सऊद ने ऐसा कर दिखाया।

शकील ने शफीक के साथ की शतकीय साझेदारी

कोलंबो टेस्ट में शकील ने 57 रन की पारी खेल अपनी टीम को एकबार फिर संकट से उबारा। जब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए थे तो पाकिस्तान का स्कोर 210/3 था। सऊद और शफीक के बीच चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सऊद शकील जब आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर 319/4 हो गया था और कुल बढ़त 150 के पार पहुंच गई थी।

शकील ने इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सऊद शकील लगातार 7 टेस्ट मैचों में अर्द्धशतक लगा चुके हैं। अपने डेब्यू में ही उन्होंने पहली पारी में 37 रन और दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने 63 और 94 रन की पारी खेली थी। तीसरे टेस्ट में 53 और चौथे टेस्ट में 55 रन बनाए थे। शकील के बल्ले से उनके टेस्ट करियर का पहला शतक पांचवे टेस्ट में आया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ था। अपने छठे टेस्ट में शकील ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया।